Ukraine-Russia War: रूसी नागरिक ने देश छोड़ने की बताई वजह, कहा- 'मैं किसी को गोली नहीं मारना चाहता'
समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के अनुसार 49 वर्षीय मार्केटिंग पेशेवर रूसी नागरिक इगोर तिखी पिछले हफ्ते अपनी साइकिल पर सवार होकर सीमा पार करके जॉर्जिया भाग आए थे। उन्होंने बताया मैं किसी को गोली नहीं मारना चाहता। इसलिए मैं यहां हूं।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 10 Oct 2022 06:52 PM (IST)
त्बिलिसी, रायटर। एक तरफ रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ रूस में बवाल मचा हुआ है। बीते हफ्ते राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के देश में तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के फैसले के बाद कई नागरिक इसका विरोध कर रहे हैं। सैकड़ों लोग ने सड़को पर उतर कर इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कुछ रूसी नागरिकों ने सीमाओं की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है।
मैं किसी को गोली नहीं मारना चाहता- नागरिक
समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, 49 वर्षीय मार्केटिंग पेशेवर रूसी नागरिक इगोर तिखी पिछले हफ्ते अपनी साइकिल पर सवार होकर सीमा पार करके जॉर्जिया भाग आए थे। उन्होंने बताया, 'मैं किसी को गोली नहीं मारना चाहता। इसलिए मैं यहां हूं।'
आपको बता दें कि वह उन हजारों रूसी पुरुषों में से एक हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मास्को के युद्ध के लिए नई जनशक्ति की भर्ती के लिए एक राष्ट्रव्यापी लामबंदी अभियान की घोषणा के बाद से अपना देश छोड़ चुके हैं।रूसी नागरिक इगोर तिखी ने जॉर्जियाई की राजधानी त्बिलिसी में रॉयटर्स को दिए अपने एक साक्षात्कार में बताया, 'रूस में, जो लिखा गया है वह एक बात है लेकिन वे वास्तव में जो करते हैं वह दूसरी है। 50 साल के बच्चों को मोर्चे पर भेजा जा रहा है। मैं उनके बीच नहीं रहना चाहता।'
उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि भर्तीकर्ता मेरे भवन में ड्राफ्ट पेपर लेकर आ रहे हैं। मैं यह पता लगाने के लिए आसपास नहीं होना चाहता कि क्या वे मेरे लिए आ रहे हैं।'