जेलेंस्की के गृहनगर 'क्रीवी रिह' पर रूस का मिसाइल हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत; अन्य 44 घायल
रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर पर शुक्रवार को मिसाइल हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य 44 लोग घायल हो गए। क्रीवी रिह पर हुए हमले की वजह से 10 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको के मुताबिक मलबे से निकाले गए तीन लोगों की हालत गंभीर है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 04:07 PM (IST)
कीव, एपी। Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर पर शुक्रवार को मिसाइल हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य 44 लोग घायल हो गए।
इमारतें क्षतिग्रस्त
क्रीवी रिह पर हुए हमले की वजह से 10 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम पर क्रीवी रिह पर हुए हमले की तस्वीर पोस्ट की। जिसके क्रीवी रिह का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है। साथ ही घायलों को मलबे से निकाला जा रहा है। मंत्री इहोर क्लिमेंको के मुताबिक,
इसे भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेनी बंदरगाह पर 25 ड्रोन से बोला हमला, कीव का दावा- 22 को किया नेस्तनाबूतमलबे से निकाले गए तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रूस ने ओडेसा क्षेत्र में दागी मिसाइल
क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि रूस ने विगत एक सप्ताह में पांचवीं बार ओडेसा क्षेत्र को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जापोरिज्जिया में भी हुआ हमला
रूस ने महज जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह को ही निशाना नहीं बनाया बल्कि बीती रात को देशभर के कई हिस्सों में गोलीबारी की। इस दौरान जापोरिज्जिया में भी धावा बोला। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, जापोरिज्जिया पर हुए रूसी मिसाइल हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें: पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने दागी अंधाधुंध गोलीबारी, 17 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त