Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों में मचाई तबाही, बिजली और पानी आपूर्ति ठप

यूक्रेन में मंगलवार की सुबह कई रूसी मिसाइलों से हमला किया गया। इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन में भारी क्षति हुई है। रूस द्वारा यूक्रेन में सर्दी शुरू होने से पहले तबाही मचाने के लिए इस तरह का अभियान चलाया गया है। (फोटो सौजन्य-फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 18 Oct 2022 03:12 PM (IST)
Hero Image
रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों में मचाई तबाही।

कीव, रायटर्स। यूक्रेन में मंगलवार की सुबह कई रूसी मिसाइलों से हमला किया गया। इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन में भारी क्षति हुई है। रूस द्वारा यूक्रेन में सर्दी शुरू होने से पहले तबाही मचाने के लिए इस तरह के अभियान को चलाया गया है। इसके तहत यूक्रेन में कई जगह बुनियादी ढांचे को टारगेट किया गया, जिससे बिजली और पानी की सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है।

बिजली और पानी आपूर्ति को पहुंचा नुकसान

राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के सहयोगी किरिलो तेमोसेंकोवा के अनुसार, यूक्रेन के ज़ाइटामिर शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है, मिसाइल हमलों के बाद यहां ये सुविधाएं बंद हो गई है। ज़ाइटामिर शहर की आबादी करीब 2,63,000 लोगों की है। इसके साथ ही दक्षिणपूर्वी शहर डीनिप्रो में ऊर्जा सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है।

जेलेंस्की ने रूस पर लगाया आरोप

इससे पहले यूक्रेन में हुए मिसाइल हमलों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नागरिकों को डराने और मारने का आरोप लगाया था। जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन में कब्जा करने वाले लगातार राकेट और मिसाइल हमले कर रहे हैं। वे लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।'

मिसाइल अटैक में नागरिक की मौत

बता दें कि यूक्रेन के मायकोलोइव में एक रिहायशी भवन को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि राजधानी कीव में भी सुनाई दी, साथ ही लोगों ने धुएं का गुबार भी देखें। वहीं, रूसी सीमा के निकट बसे शहर खार्कीव में बिजली सप्लाई को निशाना बनाकर मिसाइल से अटैक किया गया, इस शहर की आबादी 14 लाख से अधिक की है।

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन में एक साथ कई लक्षित मिसाइल हमलों को अंजाम दिया था, जिससे यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: रूस में फाइटर जेट हुआ क्रैश, 3 बच्चों सहित 13 की मौत 

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी सेना के इस हथ‍ियार से हवा में ध्‍वस्‍त होंगी रूसी मिसाइलें व ईरानी ड्रोन