Move to Jagran APP

India Russia Ties: जयशंकर ने रूसी समकक्ष लावरोव के साथ की बैठक, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अस्ताना में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। X पर एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि हमने युद्ध क्षेत्र में मौजूद भारतीय नागरिकों पर अपनी गहरी चिंता जताई। इसके साथ ही वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Wed, 03 Jul 2024 01:33 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:33 PM (IST)
एस जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा (फोटो- X)

एएनआई, अस्ताना। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यहां अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बैठक के दौरान युद्ध क्षेत्र में भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाया और उनकी सुरक्षित वापसी पर जोर दिया।

जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, आज अस्ताना में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर खुशी हुई। हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। दिसंबर 2023 में हमारी पिछली बैठक के बाद से कई क्षेत्रों में हुई प्रगति पर ध्यान दिया गया।

उन्होंने आगे कहा, हमने युद्ध क्षेत्र में मौजूद भारतीय नागरिकों पर अपनी गहरी चिंता जताई। उनकी सुरक्षित और शीघ्र वापसी पर ध्यान दिया। वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की और आकलन और विचारों का आदान-प्रदान किया।

नोट- खबर अपडेट हो रही है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.