Move to Jagran APP

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन को सऊदी अरब के दौरे पर नहीं मिली तरजीह! जानें- क्‍यों चर्चा में रहा था ट्रंप और बुश का दौरा

बाइडन सऊदी अरब के दौरे पर काफी उम्‍मीदों से गए थे लेकिन उनके स्‍वागत से ही ये साफ हो गया कि ये यात्रा किस राह पर जा रही है। उनके स्‍वागत को न तो सऊदी किंग मौजूद थे और न ही क्राउन प्रिंस।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 04:47 PM (IST)
Hero Image
जो बाइडन का नहीं हुआ सऊदी अरब में जोरदार स्‍वागत
नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन पद संभालने के बाद पहली बार सऊदी अरब के दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे थे। लेकिन ये दौरा उनके लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। इसमें उन्‍हें सऊदी अरब ने कोई तरजीह नहीं दी। इसकी वजह थी कि उनकी आगवानी को एयरपोर्ट पर न तो सऊदी अरब के किंग मौजूद ने न ही क्राउन प्रिंस सलमान। इतन ही नहीं उनके स्‍वागत में मक्‍का प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर को भेजा गया था। इसके अलावा अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत राजकुमारी रीमा बिंत बांदर भी एररपोर्ट पर उन्‍हें लेने मौजूद थीं।

नहीं दिखाई दिए अच्‍छे संकेत

हालांकि अल-सलाम पैलेस के गेट पर बाइडन का स्‍वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जरूर मौजूद रहे थे। यहां पर दोनों ने एकदूसरे का स्‍वागत अपनी मुट्ठियां टकराकर किया। इस दौरान दोनों की बाडी लैंग्‍वेज वो नहीं थी जो होनी चाहिए थी। इस दौरे के बाद बाइडन की तरफ से कहा गया कि उन्‍होंने पत्रकार जमाल खाशोगी के परिजनों की सुरक्षा को लेकर सऊदी अरब को चेतावनी दी है।

ओबामा को भी नहीं मिली थी तरजीह

बाइडन के इस दौरे की तुलना यदि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपतियों से की जाए तो पता चलता है कि जब बराक ओबामा सऊदी अरब आए थे तब भी उनके स्‍वागत को एयरपोर्ट पर किंग या दूसरा कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था। ओबामा का स्‍वागत रियाद के तत्कालीन गवर्नर ने किया था। ओबामा अपने कार्यकाल में दो बार 2009 और 2016 में सऊदी अरब गए थे। उस वक्‍त भी दोनों देशों के बीच कुछ खास नहीं निकला था।

ट्रंप के स्‍वागत को एयरपोर्ट आए थे किंग

यदि बात की जाए पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के दौरे की तो, उनके स्‍वागत को तो सऊदी किंग सलमान खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनका ये दौरा मई 2017 में हुआ था। ट्रंप ने राष्‍ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा यहीं का किया था। उस वक्‍त ट्रंप के स्वागत में सऊदी अरब का पारंपरिक तलवार डांस भी हुआ था जो बेहद खास मौकों पर किया जाता है। इसमें खुद किंग सलमान शामिल थे। इतना ही नहीं ट्रंप को उस वक्‍त सऊदी अरब ने ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल-साऊद मेडल भी दिया था।

बुश का स्‍वागत भी किंग ने किया था

केवल ट्रंप ही नहीं जब अमेरिका के राष्ट्रपति पूर्व जार्ज डब्ल्यू बुश भी 2008 में सऊदी अरब गए थे तब उनका स्वागत में खुद किंग अब्दुल्लाह ने एयरपोर्ट पर किया था। उस वक्‍त किंग अब्‍दुल्‍लाह ने बुश को किश तक किया था। गौरतलब है कि अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्‍तों की बुनियाद अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलीन रूजवेल्ट और सऊदी अरब के संस्थापक किंग अब्दुलअजीज इब्न साऊद ने 1945 में रखी थी। तब इन दोनों की मुलाकात स्वेज नहर में अमेरिकी नेवी के जहाज पर हुई थी।