Malaysia: भ्रष्टाचार मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की सजा हुई आधी, जुर्माने में भी भारी कटौती
मलेशिया के माफी बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की 12 साल की जेल की सजा आधी कर दी है। साथ ही सरकारी खजाने से अरबों डॉलर के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लगाए गए जुर्माने में भारी कटौती की है। बोर्ड ने कहा कि सजा कम होने के साथ ही नजीब को 23 अगस्त 2028 तक रिहा कर दिया जाएगा।
एपी, कुआलालंपुर। मलेशिया के माफी बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की 12 साल की जेल की सजा आधी कर दी है। साथ ही सरकारी खजाने से अरबों डॉलर के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लगाए गए जुर्माने में भारी कटौती की है।
माफी बोर्ड ने यह नहीं बताया कि उसने नजीब की सजा क्यों कम की। बोर्ड को अपनी कार्रवाई के लिए कोई आधार बताने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इस कदम की व्याख्या करने के लिए मांगें बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट आर्मी, बोइंग जेट और 300 लग्जरी कार... कौन हैं मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर?
बोर्ड ने कहा कि सजा कम होने के साथ ही नजीब को 23 अगस्त, 2028 तक रिहा कर दिया जाएगा। बोर्ड ने नजीब के 210 मिलियन रिंगिट (44.5 डॉलर) के जुर्माने को भी घटाकर 50 मिलियन रिंगिट कर दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि नजीब अच्छे व्यवहार के लिए अभी भी अतिरिक्त छूट के पात्र हैं या नहीं। यदि ऐसा है तो वह अगस्त 2026 की शुरुआत में बाहर आ सकते हैं। सजा के बावजूद नजीब अब भी अपनी पार्टी में प्रभावशाली हैं।