Move to Jagran APP

सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की 19 साल बाद नेपाली जेल से होगी रिहाई, कोर्ट ने जारी किए आदेश

नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है। रिहाई के 15 दिनों के भीतर ही शोभराज को उसके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। वह दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में साल 2003 से नेपाल की जेल में कैद है।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 21 Dec 2022 09:03 PM (IST)
Hero Image
चार्ल्स शोभराज की 19 साल बाद नेपाली जेल से होगी रिहाई

काठमांडू, एएनआई: नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है। रिहाई के 15 दिनों के भीतर ही शोभराज को उसके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। वह दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में साल 2003 से नेपाल की जेल में कैद है। कोर्ट ने चार्ल्स शोभराज की उम्र को देखते हुए यह फैसला सुनाया है। वो 1976 से 1997 तक भारतीय जेल में भी सजा काट चुका है।

यह भी पढ़े: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे स्टार्टअप, 2030 तक जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी 30% होगी

सेहत के आधार पर मिली रिहाई

नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को ‘बिकिनी किलर’ के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज को उसकी सेहत के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया। उच्चतम न्यायालय के सूत्रों के मुताबिक न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने 78 वर्षीय शोभराज को जेल से रिहा करने का फैसला सुनाया। सर्वोच्च अदालत ने शोभराज की उस याचिका पर यह फैसला सुनाया जिसमें उसने दावा किया है कि वह उसके लिए निर्धारित अवधि से अधिक का समय जेल में बिता चुका है।

15 दिनों में किया जाएगा डिपोर्ट

नेपाल में उन कैदियों को रिहा करने का विधिक प्रावधान है जो कारावास के दौरान अच्छे चाल-चलन के साथ सजा का 75 फीसदी हिस्स जेल में बिता चुके हों। अदालत ने अपने फैसले में संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे 15 दिनों के अंदर शोभराज के स्वदेश लौटने की व्यस्था करें। अपनी याचिका में शोभराज ने दावा किया था कि वह नेपाल के वरिष्ठ नागरिकों को दी गई ‘छूट’ के अनुरूप अपनी जेल की सजा पूरी कर चुका है।

जेल में बिता चुका है 17 साल

शोभराज ने दावा किया वह दी गई 20 साल की सजा में से 17 साल पहले ही जेल में बिता चुका है और अच्छे चाल-चलन के कारण उसे रिहा करने की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है। शोभराज को अगस्त, 2003 में काठमांडू के एक ‘कसीनो’ से पकड़ा गया था। भक्तपुर की जिला अदालत ने वर्ष 1975 में एक कनाडाई नागरिक लौरेंट कैरिएरे और एक अमेरिकी नागरिक कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़े: Fact Check: 2000 रुपये के नोटों के चलन में आ रही गिरावट लेकिन एक जनवरी 2023 से इसे बंद कर 1000 के नए नोट जारी होने का दावा अफवाह