Nepal Road Accident: नेपाल में सड़क दुर्घटना में छह भारतीयों समेत सात लोगों की मौत, 19 घायल
नेपाल के बारा जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह भारतीय समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यह दुर्घटना जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास गुरुवार तड़के हुई। पुलिस के मुताबिक बस में कुल 26 यात्री सवार थे।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:37 AM (IST)
काठमांडू, एजेंसी। नेपाल में गुरुवार तड़के बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है। बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें से अधिकांश भारत से थे।
तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
जिला पुलिस बारा के प्रवक्ता दधिराम न्यूपाने ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
काठमांडू से जनकपुर जा रही थी बस
बताया जाता है कि बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। इसी दौरान वह सड़क से उतरकर करीब 15 मीटर नीचे गिर गई।मृतक लोगों की हुई पहचान
जिला पुलिस कार्यालय, मकवानपुर ने मृतक लोगों की पहचान लोहार पट्टी, महोत्तरी के 41 वर्षीय बिजय लाल पंडित और राजस्थान के बहादुर सिंह (67), मीरा देवी सिंह (65), सत्यवती सिंह (60), राजेंद्र चतुर्वेदी (70), श्रीकांत चतुर्वेदी (65) और बैजंती देवी (67) के रूप में है।