Maldives News: मालदीव में मुइज्जू को झटका, भारत समर्थक अजीम बने माले के मेयर
एमडीपी उम्मीदवार एडम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया। इस पद पर पहले मुइज्जू काबिज थे और बीते वर्ष राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को बड़े अंतर से जीत बताया। एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलेह कर रहे हैं जोकि राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक मुइज्जू से हार गए थे।
पीटीआई, माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को माले के मेयर चुनाव में जोर का झटका लगा है। भारत समर्थक विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने शनिवार को राजधानी माले के मेयर चुनाव में शानदार जीत हासिल की।
बड़े अंतर से हुई जीत
एमडीपी उम्मीदवार एडम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया। इस पद पर पहले मुइज्जू काबिज थे और बीते वर्ष राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को बड़े अंतर से जीत बताया।
यह भी पढ़ें: मालदीव ने अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी? इस कारण भारत से पंगा लेना पड़ सकता है भारी
शुरुआती रुझानों में ही बनाई बढ़त
एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलेह कर रहे हैं जोकि राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक मुइज्जू से हार गए थे। आनलाइन समाचार पोर्टल मालदीव सन की रिपोर्ट के अनुसार, 41 बक्सों की गिनती के बाद अजीम ने 5,303 वोटों के साथ भारी बढ़त बना ली थी।