Move to Jagran APP

Blast In Afghanistan: काबुल के 'चाइनीज होटल' में बड़ा धमाका, मारे गए तीनों हमलावर, सुरक्षित निकाले गए सभी लोग

सोमवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने काबुल के एक बिल्डिंग में गोलीबारी शुरू कर दी। इस बिल्डिंग में कुछ विदेशी लोग ठहरे हुए थे। यह बात अभी तक स्पस्ट नहीं हुआ है कि गोलीबारी में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 12 Dec 2022 06:50 PM (IST)
Hero Image
मध्य काबूल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक बिल्डिंग में गोलीबारी की।
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में विदेशी लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो चुका है। तालिबान के दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने मध्य काबुल के एक गेस्ट हाउस,  शहर-ए-नवा होटल में गोलीबारी शुरू कर दी। बिल्डिंग में ब्लास्ट की आवाज भी सुनी गई। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था और कई राउंड गोलियां भी चली। होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावर लगातार फायरिंग की।  

जानकारी के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि हमला करने वाले तीनों हमलावरों को मार दिया गया है। जबीउल्लाह ने ट्वीट में लिखा, 'काबुल के एक होटल में हमला हुआ था. तीनों हमलावर मारे गए हैं। होटल में मौजूद सभी गेस्ट सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। नीचे कूदने की वजह से सिर्फ दो विदेशी मेहमानों को चोट आई हैं।

बता दें कि इस बिल्डिंग में कुछ विदेशी लोग ठहरे हुए थे। इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। इसके बाद उन्होंने धमाका किया। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रॅाविंस (ISKP) का हाथ है।, हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हाल ही में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में किए कई हमले 

बता दें कि काबुल में चीनी दूतावास ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। हाल के महीनों में अफगानिस्तान में कई बमबारी और गोलीबारी हुई है, जिनमें से कुछ का दावा यह हमले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के द्वारा किए गए। अगस्त 2021 में अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेना के हटने के बाद सत्ता पर कब्जा करने वाले इस्लामिक तालिबान ने कहा है कि उनका ध्यान देश में कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर है।