Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, मिसाइल हमले में बहुमंजिला इमारत ध्वस्त; 6 लोगों की मौत

Russia Ukraine War रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। रूसी सेना ने शुक्रवार को मायकोलोव इलाके में मिसाइल हमला किया है। एक इमारत पर हुए हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है। (फोटो एपी)

By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 11 Nov 2022 02:59 PM (IST)
Hero Image
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले
कीव, रॉयटर्स। रूस और यूक्रेन के बीज कई महीनों से जारी जंग अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। रूस की ओर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलोव इलाके में शुक्रवार को रूस ने मिसाइल हमले किए हैं। शहर के मेयर ने बताया कि एक अपार्टमेंट की इमारत पर रूसी मिसाइल के हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है।

मेयर ने बताया कि मिसाइल हमले में इमारत ध्वस्त हो गई। इमारत के मलबे से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्षेत्र में मौजूद समाचार एजेंसी के रिपोर्टर ने धमाकों की आवाज को सुना। पहला धमाका शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ था। मेयर सेनकेविच ने हमले की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में एक बहुमंजिला इमारत में बड़ा छेद दिखाई दे रहा है। आपातकालीन कर्मी मलबे में तलाशी ले रहे हैं।

खेरसान की तरफ बढ़ रही यूक्रेनी सेना

यूक्रेन की सेना लगातार पश्चिम में खेरसान शहर की तरफ बढ़ रही है। रूसी सेना ने खेरसान से पीछे हटने का एलान किया है। हालांकि, सूचनाएं हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं। गुरुवार को एजेंसी के साथ एक इंटरव्यू में यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि रूसी सैनिकों को खेरसान छोड़ने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।

यूक्रेन ने किया जवाबी हमला

उधर, यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमला किया है। यूक्रेन का दावा किया है कि उसने रूस के 50 सैनिक मारे गए हैं और 3 टैंकों को नष्ट कर दिया गया है। वहीं, एक Msta-S स्व-चालित होवित्जर और 11 बख्तरबंद गाड़ियों को तहस-नहस कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War: रूस के खेरसान छोड़ने के ऐलान के बाद तेजी से आगे नहीं बढ़ रही यूक्रेनी सेना

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर तेज किए जवाबी हमले, 50 सैनिक ढेर, 3 टैंक और 11 बख्तरबंद गाड़ियां भी नष्ट