स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, यात्रियों को विमान में ही रहने के निर्देश
स्लोवाकिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ब्रातिस्लावा को अज्ञान लोगों द्वारा बन से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस ने परिसर खाली करा लिया है और निरीक्षण शुरू कर दिया है। इस बीच आने वाली फ्लाइटों को फिलहाल निलंबित नहीं किया गया है लेकिन उनके यात्रियों को विमान में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आईएएनएस, प्राग। स्लोवाकिया के ब्रातिस्लावा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खाली कराया जा रहा है। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने स्थानीय पुलिस ने के हवाले से ये जानकारी दी।
पुलिस ने एक पोस्ट में कहा, 'ब्रातिस्लावा में एम.आर. स्टेफनिक हवाई अड्डे के परिसर में एक विस्फोटक उपकरण रखे जाने के संबंध में एक गुमनाम घोषणा के आधार पर पुलिस वर्तमान लोगों को निकालने सहित आवश्यक कदम उठा रही है।'
यात्रियों को विमान में रहने के निर्देश
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हवाईअड्डे पर फिलहाल उड़ानों का आगमन निलंबित नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी उड़ानों के यात्रियों को विमान में ही रहना होगा और अगले निर्देशों का इंतजार करना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि साइट पर निरीक्षण किया जा रहा है।परिसर खाली कराया गया
हवाईअड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8:40 बजे से हवाईअड्डे की इमारत को खाली करा लिया गया है और पुलिस के अगले निर्देश तक उड़ानों के प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि ब्रातिस्लावा हवाई अड्डा स्लोवाक गणराज्य का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।