Move to Jagran APP

South Korea: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश का कहर, बाढ़ से अब तक 39 की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी

South Korea Flood दक्षिण कोरिया में हो रही बारिश और बाढ़ से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी हैं। बीते कई दिनों से दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश हो रही जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (President Yoon Suk Yeol) ने मूसलाधार बारिश से हुई तबाही से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने का सोमवार को आदेश दिया है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 17 Jul 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
South Korea: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश का कहर, बाढ़ से अब तक 39 की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी
सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इस बीच राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने कई दिनों की मूसलाधार बारिश से हुई तबाही से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने का सोमवार को आदेश जारी किया।

राहत-बचाव कार्य के बीच एक जलमग्न अंडरपास से एक दर्जन मृत लोग पाए गए हैं। आंतरिक मंत्रालय ने भी नौ लोगों के लापता होने और 34 के घायल होने की सूचना दी है। 13 जुलाई से देश के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।

राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

12 मौतें केंद्रीय शहर चेओंगजू में एक सुरंग में हुईं, जहां पास की नदी का तटबंध ढह जाने के बाद शनिवार को अचानक आई बाढ़ में एक बस सहित लगभग 16 वाहन बह गए। वहीं, नौ अन्य घायल हो गये। राष्ट्रपति यून ने आपदा प्रतिक्रिया पर एक इंट्रा-एजेंसी बैठक बुलाई और अधिकारियों से पीड़ितों को बचाने के लिए अधिकतम प्रयास करने का आह्वान किया।

7 हजार से अधिक लोगों को घर खाली करने का आदेश

भारी बारिश के मद्देनजर अब तक देश भर में 7,000 से अधिक लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश जारी किया है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तक गोएसन काउंटी के 6,400 निवासियों को क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा गया, क्योंकि लगातार बारिश के कारण वहां एक बांध ओवरफ्लो हो गया है।