Move to Jagran APP

'परमाणु हथियार इस्तेमाल किया तो तुम्हें विश्व के नक्शे से मिटा देंगे', दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दी खुली चेतावनी

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा अगर परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो इसे मिटा देंगे। इसके बाद उत्तर कोरिया ने भी अपना जवाब दिया है उसने दक्षिण कोरिया की निंदा की और धमकी दी कि सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
उत्तर कोरिया ने की दक्षिण कोरिया की निंदा (फाइल फोटो)
एजेंसी, सियोल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच पिछले कुछ समय से परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर तनाव चल रहा है। अब दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया गया तो उत्तर कोरिया को मिटा देंगे।

उत्तर कोरिया के पहले जारी बयान के जवाब में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा कोई परिदृश्य नहीं है जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद उत्तर कोरिया शासन बच पाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, वाशिंगटन में गुरुवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 'कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु प्रतिरोध और परमाणु संचालन के लिए दिशानिर्देश' अपनाया था।

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को दी धमकी

इसके बाद उत्तर कोरिया ने इसे लापरवाह और भड़काऊ कार्रवाई कहते हुए इसकी निंदा की और धमकी दी कि सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उधर, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने रविवार को दक्षिण कोरियाई पर्चे के उत्तर में सीमा पार से कचरा भरे गुब्बारे भेजने का सिलसिला बहाल करने का संकेत दिया। मई से उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ कई कचरा भरे गुब्बारे भेजे।

इसी को लेकर अब मामला तूल पकड़ रहा है। उत्तर कोरिया ने आखिरी बार जुलाई के आखिरी में दक्षिण कोरिया की ओर कचरा ले जाने वाले गुब्बारे भेजे थे। हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल पाया था कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में गुब्बारे भेजे गए थे या नहीं।

उत्तर कोरिया ने भेजे थे गुब्बारे

इससे पहले जून की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने साउथ कोरिया पर सैकड़ों कचरे से भरे गुब्बारे भेजे थे। इन गुब्बारों में कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े, प्लास्टिक जैसे अन्य कचरे भरे हुए हैं। बता दें कि ये गुब्बारे उत्तर कोरिया को जवाब के तौर पर दक्षिण कोरिया की तरफ से भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें: 24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया पहुंचे पुतिन, किम जोंग उन से मुलाकात पर टिकी दुनिया की निगाहें, क्या पश्चिमी देशों के लिए खतरे की घंटी?

यह भी पढ़ें: किम जोंग उन को दक्षिण कोरिया ने सुनाई बुरी खबर, उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण हुआ फेल