Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

South Korea Halloween Stampede: हर तरफ लाश ही लाश नजर आ रही थी... चश्मदीद ने कुछ यूं बताई हादसे की पूरी कहानी

South Korea Halloween Stampede साउथ कोरिया के सियोल में हैलोवीन समारोह में 151 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की पूरी कहानी बताई है। आइए जानते हैं...

By Achyut KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 02:46 PM (IST)
Hero Image
South Korea Halloween Stampede: चश्मदीद ने बताई हादसे की पूरी कहानी (फोटो- एपी)

सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया के अब तक के सबसे भीषण हादसों में से एक शनिवार देर रात हुई। इस हादसे में मध्य सियोल में शनिवार देर रात एक भीड़ भरे हैलोवीन कार्यक्रम में मची भगदड़ में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने रविवार को राष्ट्रीय शोक की अवधि घोषित करते हुए कहा कि सरकार घायलों की चिकित्सा देखभाल और मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए भुगतान करेगी। भीड़ बढ़ने और कुचलने की घटना राजधानी के लोकप्रिय इटावन जिले में हुई। यहां एक लाख से अधिक लोग, जो ज्यादातर 20 साल के थे, हैलोवीन मनाने के लिए आए हुए थे।

'ऐसी त्रासदी हुई, जो नहीं होना चाहिए थी'

राष्ट्रपति यूं ने अपने संबोधन में कहा कि सियोल के केंद्र में एक त्रासदी और आपदा हुई, जो नहीं होनी चाहिए थी। सरकार घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए मौलिक सुधार करेगी कि भविष्य में फिर से वही दुर्घटना न हो। मेरा दिल भारी है और मेरे दुख को रोकना मुश्किल है।

राष्ट्रपति ने दुर्घटनास्थल का किया दौरा

हरे रंग की जैकेट पहने हुए, जो राष्ट्रीय आपातकाल को दर्शाती है, यूं और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने रविवार तड़के दुर्घटनास्थल का दौरा किया और आपातकालीन कर्मचारियों से बात की। इससे पहले, चश्मदीदों ने एक संकरी, ढलान वाली गली में फंसने, दम घुटने वाली भीड़ से बाहर निकलने के लिए हाथापाई करने की जानकारी दी।

'लोगों को इधर-उधर धकेला जा रहा था'

30 वर्षीय जियोन गा-ईल ने एएफपी को बताया, 'दुर्घटनास्थल में फंसे लोगों को बस इधर-उधर धकेला जा रहा था और मैं भीड़ में फंस गया। मैं भी बाहर नहीं निकल सका।' दमकल विभाग ने कहा कि रात करीब 10:00 बजे मची भगदड़ में 19 विदेशियों सहित 151 लोग मारे गए। वहीं, गृह विभाग का कहना है कि हादसे में 150 लोग घायल हुए हैं।

'मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है'

दमकल अधिकारी चोई सेओंग-बीओम ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, 'हैलोवीन कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को कुचले जाने के कारण हताहतों की संख्या अधिक थी।' उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सियोल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार तड़के तक लापता लोगों की 355 रिपोर्ट मिली थी।

'शवों को एबुलेंस पर लोड किया जा रहा है'

न्यूज एजेंसी एफपी की तस्वीरों में चादरों से ढके फुटपाथ पर बिखरे शवों और नारंगी रंग की बनियान पहने आपातकालीन कर्मियों को स्ट्रेचर पर और भी अधिक शवों को एम्बुलेंस में लोड करते हुए दिखाया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने योनहाप समाचार एजेंसी को बताया, 'लोग कब्र की तरह दूसरों के ऊपर बिछ गए थे। कुछ धीरे-धीरे अपनी चेतना खो रहे थे, जबकि कुछ मृत दिख रहे थे।'

कई लोगों के नाक से खून बह रहा था

स्थानीय प्रसारक YTN, ली बेओम-सुक के साथ एक साक्षात्कार में, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देने वाले एक डॉक्टर ने त्रासदी और अराजकता के दृश्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि 'कई पीड़ितों के चेहरे पीले थे। मैं उनकी नब्ज या सांस नहीं पकड़ सका और उनमें से कई की नाक से खून बह रहा था। जब मैंने सीपीआर की कोशिश की, तो मैंने उनके मुंह से खून भी निकाला।'

अचानक मच जाती है भगदड़

चश्मदीदों के मुताबिक, भगदड़ शुरू होने से कुछ समय पहले इटावन में सैकड़ों युवा हेलोवीन वेशभूषा में बार और कैफे के साथ एक संकरी गली में देखे जाते हैं। भीड़ पहले तो शांत दिखाई देती है, लेकिन फिर हंगामा शुरू हो जाता है और भगदड़ मच जाती है। चीखने और हांफने की आवाजें भी सुनाई देने लगती है। बता दें, 2020 में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद इस साल का हैलोवीन कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था। इसमें दक्षिण कोरियाई लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य नहीं था।

शवों की नहीं हो सकी पहचान 

दमकल विभाग के चोई ने कहा कि पीड़ितों के शवों को भगदड़ वाली जगह से दूर एक जिम और इलाके के अस्पतालों में भेजा जा रहा है, जिनकी पहचान की जानी है। स्थानीय टेलीविजन ने सून चुन हयांग विश्वविद्यालय अस्पताल में कई एम्बुलेंसों को दिखाया, जहां कुछ पीड़ितों को ले जाया गया था।

बाइडन ने कहा- दक्षिण कोरिया के साथ 'खड़ा' है अमेरिका

  • राष्ट्रपति यून ने अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा दल भेजने और प्रभावित लोगों के लिए अस्पताल के बिस्तरों को तेजी से इंतजाम करने का आदेश दिया।
  • सियोल के मेयर ओह से-हून, जो यूरोप की यात्रा पर थे, ने दुर्घटना के मद्देनजर वापस देश लौटने का फैसला किया।
  • वाशिंगटन में, सियोल के कट्टर सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि त्रासदी के बाद अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ 'खड़ा' है।
  • घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया था।
  • परेशान राहगीर फुटपाथ पर बैठकर अपना फोन चेक कर रहे थे।
  • लोगों ने खुद को सांत्वना दी और एक-दूसरे को गले लगाया।

'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ'

इटावन जिले के एक बारटेंडर जू यंग पोसामाई ने कहा कि वह इस त्रासदी से स्तब्ध हैं। उन्होंने एएफपी को बताया कि कुछ ऐसा देखकर बहुत दुख हुआ, जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी। यहां हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 

एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर...

ये भी पढ़ें: Hallowean Stampade: साउथ कोरिया में भगदड़ मचने से अब तक 151 की मौत; भारत सहित कई देशों ने व्यक्त किया शोक

ये भी पढ़ें: पिछले तीन दशकों में हुए हैं भगदड़ के कई भयावह हादसे; सियोल हैलोवीन पार्टी में 151 की मौत, करीब 82 लोग घायल