Move to Jagran APP

Spain के कैनरी द्वीप के पास पलटी प्रवासियों से भरी नाव, दो की मौत; 38 लोगों को किया रेस्क्यू

स्पेन के कैनरी द्वीप में एक बड़ा हादसा सामने आया है। कैनरी द्वीप के पास एक प्रवासी नाव पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 38 लोगों को बचा लिया गया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक नाव में सवार लोग पश्चिम अफ्रीका से कैनरी द्वीप जा रहे थे। इसी दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Published: Tue, 12 Mar 2024 04:17 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:17 PM (IST)
Spain के कैनरी द्वीप के पास पलटी प्रवासियों से भरी नाव, दो की मौत (फोटो एपी)

एपी, बार्सिलोना। स्पेन के कैनरी द्वीप में एक बड़ा हादसा सामने आया है। कैनरी द्वीप के पास एक प्रवासी नाव पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोगों को बचा लिया गया है।

दो लोगों की हुई मौत

स्पेन के समुद्री बचाव दल ने कहा कि एक प्रवासी नाव कैनरी द्वीप के पास पलट गई थी। इस नाव पर करीब 40 लोग सवार थे। इनमें से 38 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो लोगों की जान चली गई है।

पश्चिम अफ्रीका से कैनरी द्वीप जा रही थी नाव

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, नाव में सवार लोग पश्चिम अफ्रीका से कैनरी द्वीप जा रहे थे। इसी दौरान नाव हादसे का शिकार हो गई। स्पेन के समुद्री बचाव दल ने कहा कि चार लोगों की गंभीर हालत है, जिन्हें दो हेलीकॉप्टरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही 34 लोगों को अर्गुइनगुइन बंदरगाह ले जाया गया है। बता दें कि जीवित बचे लोगों में सात महिलाएं भी थीं।

दो महीने में 12 हजार से अधिक लोगों ने छोड़ा पश्चिम अफ्रीका

स्पेन के गृह मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम अफ्रीका में गरीबी, संघर्ष और अस्थिरता से पीड़ित 12,000 लोग इस साल कैनेरी द्वीप पहुंचे हैं। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में छह गुना से अधिक है।

केपवर्डे के पास मिली थी दो नाव

पुलिस ने कहा कि पिछले हफ्ते मॉरिटानिया से स्पेन के लिए निकली दो नाव केपवर्डे के पास मिले थे। पुलिस ने बताया कि एक नाव से ग्यारह लोगों को और दूसरी नाव से पांच अन्य को बचा लिया गया था। हालांकि, बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा पांच शव भी बरामद किए गए थे।

यह भी पढ़ें- America: अमेरिकी सांसदों ने बांधें PM मोदी की तारीफों के पुल, यूक्रेन पर रूस के परमाणु हमले को लेकर जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Pakistan के मुल्तान में बड़ा हादसा, ढह गई तीन मंजिला इमारत; 9 लोगों की मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.