स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना भी कोरोना से संक्रमित
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 15 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। पीएम की पत्नी बेगोना भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं उसके बाद ये फैसला लिया गया।
By Vinay TiwariEdited By: Updated: Sun, 15 Mar 2020 06:34 PM (IST)
मैड्रिड, एजेंसियां। कनाडा के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। गोमेज का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम और उनकी पत्नी की हालत स्थिर हैं और दोनों आधिकारिक आवास में डॉक्टरों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। उधर, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 15 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
इस दौरान लोग काम पर जाने, भोजन खरीदने और डॉक्टर के पास जाने के अलावा किसी अन्य काम से घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। शनिवार को सात घंटे से अधिक चली कैबिनेट बैठक के बाद एक टीवी संबोधन में प्रधानमंत्री सांचेज ने कहा कि सड़कों पर घूमने की पाबंदी आज से ही शुरू हो रही है। लोग भोजन और दवाएं खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन वे किसी दोस्त के घर पर रात का भोजन करने नहीं जा सकते हैं।
बकौल सांचेज, 'हमने जो कदम उठाएं हैं, वह काफी कठोर हैं। हम इस लड़ाई को जीतेंगे, लेकिन इस जीत के लिए जितनी कम कीमत अदा करनी पड़े, उतना बेहतर होगा।' लॉकडाउन के दौरान सुपरमार्केट और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। कोरोनोवायरस के संकट से निपटने के लिए सेना की भी सहायता ली जा रही है। स्पेन में संक्रमण के 6300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या यूरोप में इटली के बाद सबसे ज्यादा है। स्पेन में 183 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के कहर से अपने शहर को बचाने के लिए दुनिया भर के देश अलग-अलग तरह के कदम उठा रहे हैं। कुछ देशों ने दूसरे देशों से आने जाने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिन देशों में कोरोना वायरस के अधिक मरीज पाए जा रहे हैं, दूसरे देशों ने वहां से आने जाने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है जिससे वायरस संक्रमित लोग उनके यहां न आ सकें।कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने शनिवार को को कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के कारण वेनेजुएला के साथ लगी अपनी सीमा को बंद कर दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को देश में आने पर प्रतिबंध लगाने के लिहाज से ये कदम उठाया है। इसके अलावा, सोमवार से शुरू होने वाले, विदेशी, जिनके पास कोलंबियाई निवास परमिट नहीं है और पिछले दो हफ्तों के दौरान यूरोप या एशिया की यात्रा कर चुके हैं, उन पर देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस बीच, कोलंबियाई नागरिकों और निवासियों को उनके आगमन पर 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा।
वैसे अब तक, कोलंबिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के 16 मामले दर्ज किए हैं, जबकि वेनेजुएला ने इस सप्ताह के शुरू में अपने पहले दो COVID-19 मामलों की पुष्टि की। काराकास ने गुरुवार को कोरोनोवायरस महामारी के बीच यूरोपीय देशों और पड़ोसी कोलंबिया से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया। मालूम हो कि अब तक, दुनिया भर के 132 देशों में 1,45,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5,500 तक पहुंच चुकी है।