Move to Jagran APP

Spanish Athlete: 500 दिनों तक गुफा में अकेले रहने के बाद बाहर निकली स्पेनिश एथलीट, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

50 वर्षीय स्पेनिश एथलीट बेआट्रिज फ्लैमिनी शुक्रवार को गुफा में अकेले 500 दिन बिताने के बाद गुफा से बाहर निकल आईं। महिला पर्वतारोही ने 70 मीटर गहरी गुफा में 500 दिन बिताए और बाहरी दुनिया के संपर्क से दूर रही। बता दें कि यह गुफा ग्रनाडा के बाहर स्थित है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 15 Apr 2023 08:31 AM (IST)
Hero Image
500 दिनों तक गुफा में अकेले रहने के बाद बाहर निकली स्पेनिश एथलीट
मैड्रिड, एजेंसी। 50 वर्षीय स्पेनी एथलीट बेआट्रिज फ्लैमिनी शुक्रवार को गुफा से बाहर निकल आई। महिला पर्वतारोही ने 70 मीटर गहरी गुफा में अकेले रहकर 500 दिन बिताए और बाहरी दुनिया के संपर्क से दूर रहीं। बता दें कि यह गुफा ग्रनाडा के बाहर स्थित है।

दक्षिणी स्पेन में रौशनी से बचने के लिए पर्वतारोही बेआट्रिज फ्लैमिनी ने काले शीशे वाला चश्मा पहन रखा था। फ्लैमिनी ने संवाददाताओं से कहा कि वह बाहर नहीं आना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि जब वे मेरे पास आए तब मैं सो रही थी। मैने सोचा कुछ हुआ है। मैंने अपनी किताब भी पूरी नहीं की।

फ्लैमिनी का समर्थन करने वाली टीम ने कहा कि उन्होंने गुफा में लंबे समय तक रहने का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। वैज्ञानिकों ने मानव मन और शरीर के भीतर की हलचल का अध्ययन करने के लिए इस पर पूरी नजर रखी। जब वह 48 वर्ष की थीं तब जन्म दिन मनाने के लिए वह अकेले गुफा के भीतर गईं थी।

ऐसे बिताया था गुफा में समय

फ्लैमिनी ने 20 नवंबर, 2021 को गुफा में प्रवेश किया था। यह कदम उन्होंने यूक्रेन युद्ध शुरू होने और स्पेन में कोरोना मास्क समाप्त हो जाने के बाद उठाया था।

फ्लेमिनी ने अपना समय गुफा के अंदर रहकर खुद को फिट और व्यस्त रखने के लिए ट्रेनिंग, पेंटिंग, ड्रॉइंग और ऊनी टोपियां बुनने का काम किया। उन्होंने अपने समय का हिसाब रखने के लिए दो GoPro कैमरे लिए और 60 किताबें और 1,000 लीटर पानी अपने साथ लिया था।

गुफाएं हैं काफी सुरक्षित- फ्लेमिनी

Timecave द्वारा उपलब्ध कराए गए फुटेज में उन्होंने कहा कि गुफाएं काफी सुरक्षित स्थान हैं, लेकिन इंसान और मस्तिष्क के लिए बहुत प्रतिकूल हैं क्योंकि आप दिन का प्रकाश नहीं देखते हैं, आप नहीं जानते कि समय कैसे बीत रहा है, आपके पास स्नायविक उत्तेजना (neurological stimulation) नहीं है।

फ्लेमिनी की निगरानी मनोवैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, स्पीलेलॉजिस्ट्स, गुफाओं के अध्ययन के विशेषज्ञों और शारीरिक प्रशिक्षकों के एक समूह द्वारा की गई थी, जिन्होंने उनकी हर हरकत पर नजर रखी और उनकी शारीरिक और मानसिक भलाई पर नजर रखी, हालाँकि उन्होंने कभी उनसे संपर्क नहीं किया।