इजरायल और फलस्तीन जंग के बीच श्रीलंका ने जताई गहरी चिंता, हिंसा को तत्काल रोकने का किया आह्वान
श्रीलंका ने रविवार को हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस हमले में अब तक एक श्रीलंकाई को मामूली चोटें आई हैं। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा हम उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 08 Oct 2023 02:05 PM (IST)
एएनआई, कोलंबो। हमास द्वारा शनिवार (7 अक्टूबर) को इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए गए। श्रीलंका ने रविवार को इजरायल और फलस्तीन के बीच हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 'श्रीलंका, इजरायल और फलस्तीन में हमलों और हिंसा में वृद्धि और इसके परिणामस्वरूप होने वाली जानमाल की हानि से बहुत चिंतित है।'श्रीलंका ने हिंसा को तत्काल रोकने और सभी पक्षों से नागरिक हताहतों को रोकने के लिए अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया।
श्रीलंका ने व्यक्त की गहरी संवेदना
शनिवर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और दर्जनों लड़ाकों को गाजा पट्टी के पास इजरायली शहरों में भेजा। इस हमले में अब तक एक श्रीलंकाई को मामूली चोटें आई हैं। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं।'Sri Lanka is deeply concerned about the attacks and escalation of violence and the resulting loss of life in Israel and Palestine. So far one Sri Lankan has sustained minor injuries. We extend our deepest condolences to all those who lost loved ones and express our sympathies to… pic.twitter.com/gbZ8d4JaQE
— ANI (@ANI) October 8, 2023
श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
श्रीलंका मिशन तेल अवीव और रामल्ला में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले श्रीलंकाई लोगों के संपर्क में हैं। बयान में कहा गया, 'श्रीलंका 1967 की सीमाओं के आधार पर साथ-साथ रहने वाले दो राज्यों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत मापदंडों के अनुरूप बातचीत के जरिए समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।'