Move to Jagran APP

श्रीलंका में फिर बढ़ाया गया आपातकाल, आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को हुआ था लागू

श्रीलंका में ईस्‍टर संडे के मौके पर हुए आतंकी हमले के बाद लगाए गए आपात काल को राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Sri Lankas President Maithripala Sirisena) ने और बढ़ा दिया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sat, 22 Jun 2019 03:16 PM (IST)
श्रीलंका में फिर बढ़ाया गया आपातकाल, आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को हुआ था लागू
कोलंबो, एएफपी। श्रीलंका (Sri Lanka) में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लगाए गए आपातकाल को राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Sri Lanka's President Maithripala Sirisena) ने और बढ़ा दिया है। इसकी अवधि शनिवार को समाप्‍त हो रही थी। राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश में सार्वजनिक आपातकाल था और वह आपातकाल की स्थिति को बढ़ाते हुए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू कर रहे हैं।

बता दें कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को तीन गिरिजाघरों और कई बड़े होटलों को निशाना बनाने वाले नौ आत्मघाती हमलावरों के सफाए के लिए श्रीलंका में 23 अप्रैल को आपातकाल लागू किया गया था। इन हमलों में 258 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 500 अन्य घायल हुए थे। आपातकालीन कानून पुलिस और सैन्य ताकतों को अदालत के आदेशों के बिना संदिग्धों को गिरफ्तार करने, हिरासत में लेने और पूछताछ करने की अनुमति देता है।

अप्रैल में हुए आतंकी हमलों के बाद 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनमें 10 महिलाएं शामिल थीं। इस्लामिक स्टेट समूह ने इन हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, श्रीलंकाई सरकार ने स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। श्रीलंका में आपातकाल को एक महीने के लिए घोषित किया जा सकता है लेकिन इसके लिए 10 दिनों के भीतर संसद से मंजूरी लेनी होती है। 

उल्‍लेखनीय है कि इन आतंकी हमलों को लेकर भारत ने भी श्रीलंका को आगाह करते हुए इनपुट दिया था लेकिन श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा इन सूचनाओं पर ध्‍यान नहीं दिया गया। इसके लिए सिरिसेना आलोचकों के निशाने पर भी रहे हैं। यहां तक कि देश की एक संसदीय समिति ने भी कहा था कि राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय सुरक्षा के प्रोटोकाल्‍स को समुचित तरीके से पालन करने में विफल साबित हुए हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप