Philippines Earthquake: फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, 5.4 रही तीव्रता
Philippines Earthquake फिलीपींस (Philippines) के मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप ( Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान होने की खबर नहीं है। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:40 AM (IST)
मनीला, एजेंसी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बुधवार को बताया कि फिलीपींस के मिंडानाओ में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने दावाओ ओरिएंटल प्रांत में इसकी तीव्रता 5.3 बताई और कहा कि उसे कुछ नुकसान की आशंका है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है।