सूडान में सेना और RSF के बीच झड़प में 56 लोगों की मौत, 595 घायल; अमेरिका-रूस समेत कई देशों ने की शांति की अपील
सूडान में हुई झड़पों में 56 लोग मारे गए और 595 अन्य घायल हो गए। सूडानी डॉक्टरों की समिति ने रविवार को सूडानी सेना और एक सरकारी अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई शुरू होने के एक दिन बाद यह जानकारी दी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 16 Apr 2023 10:57 AM (IST)
काहिरा, रायटर। सूडान में हुई झड़पों में कुल 56 नागरिक मारे गए और 595 अन्य घायल हो गए। सूडान की सेना और एक सरकारी अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई शुरू होने के एक दिन बाद सूडान डॉक्टरों की केंद्रीय समिति ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूडान की सेना ने RSF के ठिकानों पर किए हमले
सूडान की सेना ने रविवार को देश पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने के लिए राजधानी के पास एक अर्धसैनिक बल के ठिकाने पर हवाई हमले शुरू किया, जिसमें कई लड़ाके और 56 नागरिक मारे गए। चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला ओमडुरमैन शहर में सरकार के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) से संबंधित एक अड्डेपर किया गया, जो राजधानी खार्तूम से सटा हुआ है।
सत्ता के लिए संघर्ष
सेना और आरएसएफ सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि राजनीतिक गुट 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। चश्मदीदों को रविवार की सुबह खार्तूम, ओमडुरमैन और बहरी के आसपास भारी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। इसके साथ ही, पोर्ट सूडान के लाल सागर शहर में भी गोलियों की आवाज सुनी गई, जहां पहले लड़ाई नहीं हुई थी।आरएसएफ के दावे को सेना ने किया खारिज
आरएसएफ ने राष्ट्रपति पैलेस, सेना प्रमुख के आवास, राज्य टेलीविजन स्टेशन और उत्तरी शहर मेरोवे, एल फशेर और पश्चिम दारफुर राज्य में खार्तूम में हवाई अड्डों पर कब्जा करने का दावा किया, हालांकि सेना ने इसे खारिज कर दिया। सूडानी वायु सेना ने लोगों से घरों में रहने को कहा है। हमले को देखते हुए रविवार को स्कूलों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।
आरएसएफ को पीछे हटना चाहिए- बुरहान
सेना प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने कहा कि आरएसएफ को पीछे हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अगर वे बुद्धिमान हैं तो वे खार्तूम में आए अपने सैनिकों को वापस कर देंगे, लेकिन अगर यह जारी रहता है तो हमें दूसरे क्षेत्रों से खार्तूम में सैनिकों को तैनात करना होगा। सशस्त्र बलों ने कहा कि यह आरएसएफ के साथ तब तक बातचीत नहीं करेगा, जब तक कि बल भंग नहीं हो जाता।बुरहान अपराधी और झूठे हैं- हेमेदती
आरएसएफ नेता, जनरल मोहम्मद हमदान डागालो, जिन्हें हेमेदती के नाम से जाना जाता है, ने बुरहान को 'अपराधी' और 'झूठा' बताया। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आप कहां छिपे हैं। हम आपके पास पहुंचेंगे और आपको न्याय के लिए सौंपेंगे या आप कुत्ते की मौत मारे जाएंगे।"