Sudan crisis: सूडान ने मांगी अमेरिका से मदद, सूडानी विदेश मंत्रालय ने संकट की स्थिति सुधारने का किया आग्रह
Sudan crisis शनिवार को सूडान मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार खार्तूम में अमेरिकी राजदूत जॉन गॉडफ्रे ने सूडान में दो युद्धरत दलों एसएएफ और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) को लड़ाकू बताया और कहा कि कोई भी पार्टी शासन करने में सक्षम नहीं है। इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) की तुलना किसी से भी नहीं करनी चाहिए।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:31 AM (IST)
खार्तूम, एजेंसी। Sudan Crisis: सूडान के प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच चली आ रही लड़ाई समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। इस युद्ध के कारण सूडान में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। अब सूडान के बिगड़ते हालात को देखते हुए सूडानी सरकार ने अमेरिका से मदद मांगी है। सूडानी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार से वर्तमान सूडानी संकट के प्रति अपनी स्थिति सही करने और सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) की तुलना "आतंकवादी मिलिशिया" से नहीं करने का आह्वान किया है।
शनिवार को सूडान मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, खार्तूम में अमेरिकी राजदूत जॉन गॉडफ्रे ने सूडान में दो युद्धरत दलों, एसएएफ और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) को लड़ाकू बताया और कहा कि कोई भी पार्टी शासन करने में सक्षम नहीं है।
अमेरिका से इस संकट की स्थिति को सुधारने की उम्मीद- सूडान
सूडान की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "विदेश मंत्रालय अमेरिकी राजदूत और उनके देश की सरकार से इस असंतुलित और संकट की स्थिति को सुधारने की उम्मीद करता है।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूडानी मंत्रालय ने यह भी कहा कि अमेरिकी राजदूत को ऐसे बयानों से बचना चाहिए जो राजनयिक मानदंडों के विपरीत हैं और सूडान को संकट से बाहर लाने में मदद नहीं करते हैं।