Taiwan-China: 'चीन का हमारी मातृभूमि बनना असंभव', ताइवान के राष्ट्रपति के बयान से ड्रैगन को लग सकती है मिर्ची
ताइवान के राष्ट्रपति ने एक कंसर्ट में कहा याद रखना चाहिए कि हम संप्रभु और स्वतंत्र देश हैं। चीन के लिए ताइवान की मातृभूमि बनना असंभव है। गौरतलब है कि बीजिंग ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लाई को बीजिंग नेअलगाववादी करार देता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा था कि ताइवान चीन का पवित्र क्षेत्र है। उन्होंने अलगाववादियों को चेतावनी दी थी।
रॉयटर, ताइपेई। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने शनिवार को कहा कि चीन के लिए ताइवान की मातृभूमि बनना असंभव है।
उन्होंने बीजिंग के संप्रभुता के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ताइवान बीजिंग से भी पुराना है।ताइवान के राष्ट्रपति ने एक कंसर्ट में कहा, याद रखना चाहिए कि हम संप्रभु और स्वतंत्र देश हैं। गौरतलब है कि बीजिंग ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लाई को बीजिंग नेअलगाववादी करार देता है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा था कि ताइवान चीन का पवित्र क्षेत्र है। उन्होंने अलगाववादियों को चेतावनी दी थी।