Turkey Attack News: तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला, कई लोगों की मौत
Terrorist Attack On Turkey बुधवार को तुर्किए एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर आतंकी हमला हुआ। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई जिसमें 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। हैबरटर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया। इस विस्फोट के बाद कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।
तुर्किए हमले के पीछे कौन?
घटना स्थल पर पहुंची तुर्किए सेना
तुर्किए सरकार के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया एक्स लिखा, बुधवार को अंकारा के पास एक आतंकवादी हमला किया गया। इस हमले में हमारे कई लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवाओं के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया है। हमले की जांच की जा रही है।'
आतंकियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक
नाटो ने कहा- हम तुर्किए के साथ खड़े हैं
क्यों खास है TUSAS?
बता दें कि TUSAS तुर्किए की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। यह अन्य परियोजनाओं के अलावा देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन करती है। इसमें 10 हजार से अधिक कर्मचारी हैं।यह भी पढ़ें: Turkey: 'अब सभी मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने क्यों कहा ऐसा?TUSAŞ Ankara Kahramankazan tesislerine yönelik gerçekleştirilen terör saldırısını lanetliyorum. Hayatını kaybeden şehitlerimize Allah’tan rahmet, yaralılarımıza acil şifalar diliyorum.
TUSAŞ’a ve milletimize geçmiş olsun.
— Nail Olpak (@NailOlpak) October 23, 2024