Move to Jagran APP

आतंकी संगठन Al-Qaeda का नया आका! सैफ अल-अदल को बनाया गया नया चीफ, 9/11 हमले में रही थी अहम भूमिका

दुनिया के खतरनाक आतंकी समूह में शामिल अल-कायदा ने अपना नया चीफ चुन लिया है। बताया जा रहा है कि सैफ-अल-अदल को आतंकी संगठन का नया कमाडर चुना गया है। ओसामा बिन लादेन की सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी इसी के ऊपर थी।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
अल-कायदा ने अपना नया चीफ चुन लिया है
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया भर में आंतक मचाने वाले आतंकी समूह अल-कायदा ने अपना नया चीफ चुन लिया है। संगठन ने मिस्र के सैफ-अल-अदल को आतंकवादी संगठन का मुखिया बनाया है। दरअसल, पिछले साल जुलाई में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में अल-कायदा का पूर्व मुखिया अल-जवाहिरी मारा गया था। इसके बाद से ही इस संगठन ने अपने प्रमुख की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि अल-कायदा ने अपना नया मुखिया चुना है।

9/11 हमले में रही है अहम भूमिका

सैफ अल-अदल मिस्र की सेना का पूर्व कर्नल है और 1980 के दशक से ही अल-कायदा के साथ उसका संबंध रहा है। 9/11 के हमले में भी सैफ की अहम भूमिका थी। दरअसल, इस हमले में शामिल हुए आतंकियों और हाईजैकर्स को इसने ही ट्रेनिंग दी थी। सैफ अल-अदल की उम्र 62 साल है और इसने आतंकी दलों के ताकत विस्तार के लिए काफी काम किया है। सैफ अल-अदल साल 2002-2003 से ही ईरान में रह रहा है और वहीं से अपने काम को अंजाम दे रहा है। अब तक इसने सैकड़ों आतंकियों को ट्रेनिंग दे दी है।

हालांकि, अब तक संगठन ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। आपको बताते चलें, खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी के पास थी।

10 मिलियन डॉलर की इनामी आतंकी

आपको बता दें, सैफ पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम है। यह हर एक हमले की काफी भयानक प्लालिंग करता है और इसके सारे हमले बहुत ही क्रूर होते हैं। दुनिया भर में जिहादी आंदोलन में सबसे अनुभवी पेशेवर सैनिकों में सैफ का नाम शामिल है। बताया जा रहा है, इसने कई बार पाकिस्तान का दौरा भी किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि सैफ पर्दे के पीछे छिपकर कई बड़े हमलों की प्लानिंग कर चुका है, इसी कारण इसे प्रमुख बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: US Firing: अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत सहित तीन घायल

Pakistan सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता पर गिराया 'पेट्रोल बम', मिनी बजट के बाद दामों में बड़ा इजाफा