VIDEO: बैस्टिल डे में दिखेगी भारत के राफेल की ताकत, ये लड़ाकू विमान लेंगे परेड में हिस्सा
इस साल का बैस्टिल डे भारत के लिए काफी खास है। इस बार न सिर्फ बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी शिरकत करने वाले हैं बल्कि भारत की तीनों सेनाएं भी परेड में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि भारतीय वायु सेना के चार राफेल लड़ाकू विमान दो सी-17 ग्लोबमास्टर और नौसेना का एक स्वदेशी युद्धपोत फ्रांस पहुंच चुका है।
राफेल का ये विमान परेड में लेगा हिस्सा
समाचार एजेंसी एएनआइ ने गुरुवार को वीडियो जारी करते हुए फ्रांस में मौजूद भारतीय वायु सेना के एक राफेल की झलक दिखाई है। ये राफेल विमान बैस्टिल डे परेड का हिस्सा होगा।फ्रांस दौरे से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा?
#WATCH | First look of the Indian Air Force’s Rafales that will take part in the Bastille Day parade on July 14 in Paris, France
Visuals from Évreux-Fauville Air Base. pic.twitter.com/p1itfkeRaB
— ANI (@ANI) July 13, 2023
उन्होंने आगे कहा कि भारत और फ्रांस रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं। हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं।''उन्होंने लिखा,भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल डे परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे। इस साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है।"
पीएम मोदी ने कहा,मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और परिपक्व साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
Leaving for Paris, where I will take part in the Bastille Day celebrations. I look forward to productive discussions with President @EmmanuelMacron and other French dignitaries.
Other programmes include interacting with the Indian community and top CEOs. https://t.co/jwT0CtRZyB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2023