एवरेस्ट पर स्थापित किए गए दुनिया के सबसे ऊंचे मौसम केंद्र
नैटजियो सोसायटी के मार्केटिंग व कम्युनिकेशन निदेशक फेइ जेंक्स ने गुरुवार को यहां बताया कि एक केंद्र एवरेस्ट के बालकोनी क्षेत्र में 8430 मीटर की ऊंचाई और दूसरा साउथ कोल में 7945 म
By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 14 Jun 2019 09:56 PM (IST)
काठमांडू, आइएएनएस। माउंट एवरेस्ट पर दुनिया के सबसे ऊंचे मौसम केंद्र स्थापित किए गए हैं। नेपाल समेत आठ देशों के वैज्ञानिकों और पर्वतारोहियों की टीम ने गत अप्रैल से जून के बीच पांच मौसम केंद्र स्थापित करने में सफलता हासिल की। इसके लिए द नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी और नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया था।
नैटजियो सोसायटी के मार्केटिंग व कम्युनिकेशन निदेशक फेइ जेंक्स ने गुरुवार को यहां बताया कि एक केंद्र एवरेस्ट के बालकोनी क्षेत्र में 8,430 मीटर की ऊंचाई और दूसरा साउथ कोल में 7,945 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है। ये दोनों ही स्वचालित मौसम केंद्र हैं।इनके अलावा 8848 मीटर ऊंचे एवरेस्ट के बेस कैंप (5,315 मीटर), कैंप-2 (6,464 मीटर) और फोर्टसे (3,810 मीटर) पर तीन अलग-अलग मौसम केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये सभी केंद्र तापमान, आर्द्रता, दबाव, हवा की गति और दिशा के बारे में जानकारियां इकट्ठा करेंगे। इनके द्वारा जुटाए गए डाटा से पर्वतीय क्षेत्र में मौसम संबंधी खतरों का सही समय पर पूर्वानुमान लग सकेगा।
वायुमंडल की ऊपरी सतहों की भी होगी निगरानीएवरेस्ट के बालकोनी क्षेत्र का मौसम केंद्र 8000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थापित किया जाने वाला पहला मौसम केंद्र है। इस केंद्र से हमारे वायुमंडल की दूसरी सतह यानी स्ट्रेटोस्फेयर में होने वाले बदलाव की भी निगरानी की जा सकेगी। दुनियाभर के मौसम में होने वाले बदलाव का पूर्वानुमान लगाने और वायुमंडल की ऊपरी परतों की निगरानी में भी इस केंद्र की अहम भूमिका होगी।