Ohio Train Derailment: पूर्व फिलिस्तीन में रसायन ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, आस-पास की हवा हुई जहरीली
पूर्व फिलिस्तीन ओहियो में शुक्रवार की रात एक नॉरफॉक दक्षिणी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। जिसके बाद आस-पास की हवा में जहरीली गैंस फैलने का संदेह व्यक्त किया गया था। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल के कुछ हिस्सों की सफाई की गई।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 10 Feb 2023 09:15 AM (IST)
पूर्व फिलिस्तीन, ओहियो। पेन्सिलवेनिया राज्य लाइन के पास रसायनों से लदी एक ट्रेन के पटरी से उतर गई। जिसके कारण उस दौरान कई लोग मौके पर फंसे रहे। इस दौरान एक हेनरी नाम की महिला भी काफी डरी हुई थीं। जब उन्हें कहा गया कि अब वह अपने घर जा सकती हैं, मेलिसा हेनरी घबराहट में अपने घर के अंदर चली गई।
यह एक बुरे सपने की तरह था- हेनरी
घर आकर सबसे पहले उसने अपनी चादरें और तकिए के कवर धोए। फिर उसने अपने रसोई के काउंटरों पर बचा हुआ खाना बाहर फेंकना शुरू कर दिया। उसने अपनी सभी खिड़कियाँ भी खोल दीं। उसने कहा, क्या ऐसा करना सही था या नहीं? आप नहीं जानते। यह एक दुःस्वप्न था और अब भी है।
बुधवार को पूर्वी फिलिस्तीन के ओहियो गांव को खाली करने के दौरान निवासियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को पटरी से उतरने वाली लगभग 50 कारों में से पांच टैंकरों के नियंत्रित रिलीज और जलने के बाद सैकड़ों हवा के नमूनों में विषाक्त पदार्थों का कोई खतरनाक स्तर नहीं दिखा।