ऑस्ट्रेलिया में ट्रक ने मारी स्कूल बस को टक्कर, हादसे में 7 बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल; सभी का इलाज जारी
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बाहरी इलाके में 45 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 17 May 2023 08:36 AM (IST)
मेलबर्न,एजेंसी। दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बाहरी इलाके में 45 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
पुलिस ने कहा कि ट्रक ने स्कूल बस के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी और मंगलवार दोपहर मेलबर्न के पश्चिम में एक अर्ध-ग्रामीण समुदाय आइनेसबरी में एक चौराहे पर पलट गई।
अस्पताल के एक अधिकारी द्वारा सिर में चोट लगने, हाथ कटने और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की आशंका जताई गई थी।
कुल 21 बच्चों को घटनास्थल से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनमें से 7 बच्चे बुधवार को भी अस्पताल में भर्ती हैं।
रॉयल चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल मेलबर्न के मुख्य कार्यकारी बर्नाडेट मैकडॉनल्ड ने कहा कि घायल बच्चों में से एक की हालत गंभीर है। बच्चों की उम्र 5 से 11 साल के बीच है।
मैकडॉनल्ड्स ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चों को कई चोटें लगी हैं, जिनमें हथियारों का आंशिक और पूर्ण विच्छेदन, कई कुचलने वाली चोटें, सिर और शरीर के गंभीर घाव, सिर की चोटें, कांच की चोटें शामिल हैं।