Dubai Road Accident: दुबई के शारजाह में ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, एक भारतीय समेत 4 की मौत
Dubai Road Accident शारजाह में एक भारी ट्रक की चपेट में आने के बाद एक पिकअप के कई बार पलट जाने से एक भारतीय और तीन पाकिस्तानियों की मौके पर ही मौत हो गई। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे शारजाह-अल धाइद रोड पर अल धाइद ब्रिज और अल जुबैर जिले के बीच हुई।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 22 Jun 2023 12:40 PM (IST)
दुबई, एजेंसी। शारजाह में एक भारी ट्रक की चपेट में आने के बाद एक पिकअप के कई बार पलट जाने से एक भारतीय और तीन पाकिस्तानियों की मौके पर ही मौत हो गई। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे शारजाह-अल धाइद रोड पर अल धाइद ब्रिज और अल जुबैर जिले के बीच हुई।
शारजाह पुलिस के उपमहानिदेशक कर्नल अब्दुल्ला अल दुखन ने कहा, दुर्घटना तब हुई जब पिकअप वाहन राजमार्ग की दाहिनी लेन को देखे बिना शारजाह-धाइद रोड में प्रवेश कर गया।
उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक चालक को भी यह उम्मीद नहीं थी कि कोई वाहन अचानक लेन में आ जाएगा।बालू लदे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन कई बार पलट गया।
चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत
खलीज टाइम्स ने कर्नल अल दुखन के हवाले से कहा है कि दुर्घटना के कारण ट्रक का इंजन केबिन उसकी बॉडी से अलग हो गया और पिकअप पर गिर गया, जिससे चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस को दुर्घटना के बारे में एक कॉल मिली और उसने तुरंत एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा। ट्रक का चालक सुरक्षित है, चार यात्रियों के शवों को अल कुवैती अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।
अक्सर इस रोड पर होती रहती है दुर्घटनाएं
अल धाइद रोड पर अक्सर घातक दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में, छह एशियाई प्रवासियों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे जब एक ट्रक उसी सड़क पर मजदूरों को ले जा रही बस से टकरा गया।