तुर्किये ने स्वीडन पर घृणा अपराध में शामिल होने का लगाया आरोप, NATO की सदस्यता देने के बारे में बैठक हुई रद
विदेश मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि ब्रसेल्स में स्वीडन एवं फिनलैंड के नाटो की सदस्यता देने के बारे में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक स्थगित हो गई है। मेवलुट ने कहा कि प्रदर्शनों को देखते हुए इस तरह की बैठक निरर्थक हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 26 Jan 2023 11:03 PM (IST)
अंकारा, एपी। तुर्किये के विदेश मंत्री मेवलुट कावुसोग्लु ने गुरुवार को स्वीडन पर 'घृणा एवं नस्ली अपराध' में संलिप्त होने का आरोप लगाया। स्टाकहोम में इस्लाम विरोध एवं कुर्दिश समूह के समर्थन में हुए प्रदर्शन को रोकने में विफल रहने के बाद तुर्किये ने यह आरोप लगाया। विदेश मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि ब्रसेल्स में स्वीडन एवं फिनलैंड के नाटो की सदस्यता देने के बारे में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक स्थगित हो गई है। मेवलुट ने कहा कि प्रदर्शनों को देखते हुए इस तरह की बैठक निरर्थक हो गई है।
तुर्किये के राष्ट्रपति ने नाटो के विस्तार पर संदेह जताया
इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता रासमस पालुडान द्वारा शनिवार को कुरान जलाए जाने से तुर्किये नाराज है। इसके साथ ही स्वीडन के अधिकारियों द्वारा तुर्किये के दूतावास के बाहर प्रदर्शन की अनुमति देने की आलोचना की है। तुर्किये के राष्ट्रपति ने इस सप्ताह नाटो के विस्तार पर गंभीर संदेह जताया और स्वीडन को सैन्य गठबंधन की सदस्यता लेने के प्रयास को समर्थन की उम्मीद नहीं रखने की चेतावनी दी।