तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने एथेंस को दी मिसाइल हमले की धमकी, ग्रीस के विदेश मंत्री डेंडियास ने की निंदा
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के एथेंस को बैलिस्टिक मिसाइलों से मारने की धमकी के बाद ग्रीस के विदेश मंत्री तुर्की पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने कहा कि यह अस्वीकार्य और सर्वत्र निंदनीय है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 12 Dec 2022 06:45 PM (IST)
एथेंस, एपी। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के एथेंस को बैलिस्टिक मिसाइलों से मारने की धमकी के बाद ग्रीस के विदेश मंत्री तुर्की पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने सोमवार को कहा कि यह अस्वीकार्य और सर्वत्र निंदनीय है कि ग्रीस के खिलाफ मिसाइल हमले की धमकियां नाटो का सहयोगी सदस्य ही दे रहा है। मालूम हो कि यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की बैठक के लिए विदेश मंत्री डेंडियास ब्रसेल्स पहुंच रहे हैं।
एर्दोगन ने दी थी धमकी मिसाइल मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी रवैया के कारण उत्तरी अटलांटिक गठबंधन में प्रवेश नहीं कर सकता है और न ही करना चाहिए। मालूम हो कि रविवार देर रात उत्तरी तुर्की के शहर सैमसन में युवाओं के साथ टाउन हाल मीटिंग के दौरान बोलते हुए एर्दोगन ने कहा था कि तुर्की Tayfun मिसाइल बना रहा है और इसको एथेंस पर दागा जा सकता है।