VIDEO: मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर परेड रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए, 10 लोगों की मौत
मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर बीच हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई। नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से दस लोगों की मौत हो गई। लुमुत में रॉयल मलेशियन नेवी बेस पर ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ।
रायटर, कुआलालंपुर। मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर बीच हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है।नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से दस लोगों की मौत हो गई।
लुमुत में रॉयल मलेशियन नेवी बेस पर ट्रेनिंग के दौरान दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर हो गई। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 10 लोगों की मौत। pic.twitter.com/h13bGHKhvz
— Versha Singh (@Vershasingh26) April 23, 2024
रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड रिहर्सल में कई हेलीकॉप्टर्स ने उड़ान भरी थी, जिसमें से दो अचानक बहुत करीब आ गए और दुखद हादसा हो गया।
एपी के अनुसार, नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर अगले महीने नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण ले रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
पहचान के लिए अस्पताल भेजे गए शव
इसमें कहा गया है कि सभी सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अवशेषों को पहचान के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कई हेलीकॉप्टरों को एक संरचना में नीचे उड़ते हुए दिखाया गया है। एक विमान किनारे की ओर मुड़ गया और दूसरे हेलीकॉप्टर के रोटर से टकरा गया, जिससे दोनों नीचे गिर गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने खुद को मीडिया से बात करने के लिए अनाधिकृत बताते हुए बिना नाम बताए कहा कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो फुटेज की पुष्टि की। बताया कि वीडियो वास्तविक है।
हेलिकॉप्टरों इतने क्षतिग्रस्त हो गए थे कि उन्हें पहचाना नहीं जा सका। बचावकर्मियों ने शवों को ढूंढने के लिए मलबे की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं।