Move to Jagran APP

VIDEO: मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर परेड रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए, 10 लोगों की मौत

मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर बीच हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई। नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से दस लोगों की मौत हो गई। लुमुत में रॉयल मलेशियन नेवी बेस पर ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ।

By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:44 AM (IST)
Hero Image
मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर परेड रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए।
रायटर, कुआलालंपुर। मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर बीच हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है।नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से दस लोगों की मौत हो गई। 

रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड रिहर्सल में कई हेलीकॉप्‍टर्स ने उड़ान भरी थी, जिसमें से दो अचानक बहुत करीब आ गए और दुखद हादसा हो गया।

एपी के अनुसार, नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर अगले महीने नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण ले रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

पहचान के लिए अस्‍पताल भेजे गए शव

इसमें कहा गया है कि सभी सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अवशेषों को पहचान के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कई हेलीकॉप्टरों को एक संरचना में नीचे उड़ते हुए दिखाया गया है। एक विमान किनारे की ओर मुड़ गया और दूसरे हेलीकॉप्टर के रोटर से टकरा गया, जिससे दोनों नीचे गिर गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने खुद को मीडिया से बात करने के लिए अनाधिकृत बताते हुए बिना नाम बताए कहा कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो फुटेज की पुष्टि की। बताया कि वीडियो वास्तविक है।

हेलिकॉप्टरों इतने क्षतिग्रस्त हो गए थे कि उन्हें पहचाना नहीं जा सका। बचावकर्मियों ने शवों को ढूंढने के लिए मलबे की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं।

मलेशिया के पीएम ने हादसे पर जताया शोक

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने देश के दिल और आत्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी पर शोक व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा कि नौसेना तुरंत यह पता लगाने के लिए जांच करेगी कि दुर्घटना का कारण क्या था।

नौसेना ने कहा कि AW139 समुद्री ऑपरेशन हेलीकॉप्टर में चालक दल के सात सदस्य सवार थे। उस विमान का निर्माण अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा किया गया है, जो इटेलियन डिफेंस कॉन्‍ट्रैक्‍टर लियोनार्डो की सहायक कंपनी है। चालक दल के तीन अन्य सदस्य यूरोपीय बहुराष्ट्रीय रक्षा समूह एयरबस द्वारा निर्मित फेनेक हल्के हेलीकॉप्टर पर थे।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि AW139 नौसैनिक अड्डे के एक खेल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि फेनेक पास के स्विमिंग पूल से टकरा गया।