Move to Jagran APP

Pakistan New Army Chief: नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर का क्‍यों हो रहा है विरोध, जानें क्‍या है पूरा मामला

पाकिस्‍तान में नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्‍त से नाराज दो सीनियर जनरल ने पद छोड़ने का फैसला लिया है। इनमें एक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का नाम है। वह पूर्व पीएम इमरान खान के कार्यकाल में आईएसआई प्रमुख थे। दूसरे अजहर अब्‍बास हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 11:18 PM (IST)
Hero Image
Pakistan New Army Chief: पाकिस्‍तान में नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर का क्‍यों हो रहा है विरोध। एजेंसी।
इस्‍लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्‍तान में नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्‍त से नाराज दो सीनियर जनरल ने पद छोड़ने का फैसला लिया है। इनमें एक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का नाम है। वह पूर्व पीएम इमरान खान के कार्यकाल में आईएसआई प्रमुख थे। दूसरे, अजहर अब्‍बास हैं। वह भी इमरान के काफी करीबी थे। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी फौज में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आसिम के सेनाध्‍यक्ष नियुक्ति की चर्चा के बाद सबसे पहले अब्‍बास ने अपने त्‍यागपत्र की इच्‍छा जाहिर की थी।

27 नवंबर को रिटायर होने वाले थे नए सेना प्रमुख आसिम

उधर, शाहबाज शरीफ सरकार ने पिछले कई दिनों से जारी कयासों पर विराम लगाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को सेना प्रमुख बनाने का फैसला लिया है। आसिम 27 नवंबर को रिटायर होने वाले थे। आसिम को फोर स्‍टार रैंक से प्रमोट करते हुए सेना का नया जनरल बनाया गया है। इसके बाद उनको तीन वर्ष का एक्‍सटेंशन देते हुए सेना प्रमुख बनाया गया है।

सेना प्रमुख के लिए रक्षा मंत्रालय ने भेजे थे छह नाम

पिछले हफ्ते पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय ने नए सेना प्रमुख की नियुक्‍त से जुड़ी समरी शाहबाज शरीफ को भेजी थी। इस सूची में छह लेफ्टिनेंट जनरल के नाम थे। इस सूची में फैज हमीद और अजहर अब्‍बास का नाम भी शामिल था। उधर, सियासी गलियारे में यह भी चर्चा थी कि शाहबाज सेना प्रमुख के लिए उसी का नाम आगे बढ़ाएंगे जो इमरान पर नकेल कसने की स्थिति में हो। एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना के दोनों अफसरों ने रिटायरमेंट की मांग की है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कम से कम चार अफसर और इस्‍तीफा दे सकते हैं।

फैज और अजहर अगले वर्ष अप्रैल में होंगे रिटायर

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को कट्टरपंथी विचारधारा वाला सैन्‍य अफसर माना जाता है। वर्ष 2017 में उन्होंने तहरीक-ए-लब्बैक का 21 दिन चला धरना समाप्‍त कराया था। आईएसआई प्रमुख रहने के दौरान उन्होंने कश्मीरी आतंकी संगठनों को काफी मदद दी थी। तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता दिलाने में भी हमीद की प्रमुख भूमिका रही है। अजहर अब्बास भी पूर्व पीएम इमरान के करीबी और कट्टरपंथी रुझान वाले सैन्‍य अफसर माने जाते हैं। फिलहाल, वह चीफ आफ जनरल स्टाफ हैं। खास बात यह है कि फैज और अजहर अगले साल अप्रैल में रिटायर होने वाले थे। इसके पहले ही उन्होंने फौज छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

COP27: लॉस एंड डैमेज फंड पर सहमति, लेकिन उत्सर्जन कम करने की दिशा में नहीं हुई प्रगति