Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UK Defence Minister: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का यूक्रेन दौरा, जेलेंस्की से मुलाकात कर नए पैकेज देने का किया वादा

ब्रिटेन में जॉन हीली को हाल ही में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके बाद वो अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए यूक्रेन गए हैं। रक्षा मंत्री ने दक्षिणी शहर ओडेसा की यात्रा के दौरान कीव के लिए लंदन के चल रहे समर्थन पर जोर दिया। हीली ने इस दौरान यूक्रेन को तोपखाने की बंदूकें 250000 राउंड गोला-बारूद सहित अन्य उपकरण देने का वादा किया।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 08 Jul 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
रक्षा मंत्री नियुक्त होने के बाद जॉन हीली की पहली विदेश यात्रा (फोटो-एक्स)

एजेंसी, कीव। ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री जॉन हीली अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए यूक्रेन दौरे पर गए हैं। ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री ने रविवार को दक्षिणी शहर ओडेसा की यात्रा के दौरान कीव के लिए लंदन के चल रहे समर्थन पर जोर दिया। यूक्रेन को और अधिक तोपें, गोला-बारूद और मिसाइलें देने का वादा किया। बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जॉन हीली को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया था।

रक्षा मंत्री बनने के बाद हीली ओडेसा पहुंचे, जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने मुलाकात के दौरान कहा, यहां भले ही सरकार बदल गई हो, लेकिन ब्रिटेन यूक्रेन के लिए एकजुट है।

यूक्रेन को मिसाइलें, नया पैकेज देना का किया वादा

रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन को तोपखाने की बंदूकें, 250,000 राउंड गोला-बारूद, डी-माइनिंग वाहन, छोटी सैन्य नौकाएं, मिसाइलें और अन्य उपकरण सहित सहायता का एक नया पैकेज देने का वादा किया। ब्रिटेन के हीली ने यह भी कहा कि अप्रैल में घोषित एक प्रमुख यूके सहायता पैकेज अगले 100 दिनों के अंदर यूक्रेन को पूर्ण रूप से बांटा जाएगा।

I honored the defenders with state awards. I am grateful for their fight, service,… pic.twitter.com/58lTVka3vI

जेलेंस्की ने पोस्ट की फोटो

बता दें कि जेलेंस्की ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें हीली को यूक्रेन के नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में एक स्मारक पर फूल चढ़ाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हीली और डच रक्षा मंत्री रुबेन ब्रेकेलमैन्स जिन्होंने पिछले सप्ताह ही पद संभाला था उनको युद्ध के मैदान की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।

यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजना का वादा

लंदन फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से ऑनडॉन कीव के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक रहा है।राजधानी कीव में, नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने पिछले हफ्ते बिना किसी देरी के यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजना शुरू करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें: नाटो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा अमेरिका, यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने पर होगी चर्चा; कई बड़े एलान कर सकते हैं बाइडन

यह भी पढ़ें: SCO Summit: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर