Move to Jagran APP

चुनौतियों के सामने डटकर खड़ी है सरकार, बजट में दिखेगी इसकी झलक: ब्रिटेन के पीएम सुनक

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी20 लीडर्स समिट में समाचार एजेंसी स्काई न्यूज को बताया मैं वास्तव में सोचता हूं कि गुरुवार को लोग जो देखेंगे वह यह है कि सरकार हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में लोगों के साथ खुलकर बात कर रही है।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 15 Nov 2022 07:46 PM (IST)
Hero Image
देशवासियों की उम्मीदों की एक लंबी लिस्ट पीएम सुनक के सामने है।
लंदन, रायटर। यूके के पीएम ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री का पद संभाले हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। वहीं उन्होंने देश की चुनौतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। देशवासियों की उम्मीदों की एक लंबी लिस्ट पीएम सुनक के सामने है। सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। लोग महंगाई से त्रस्त हैं। वहीं पीएम सुनक यूके के बजट की कमी को कवर करने के लिए एक आर्थिक योजना पर काम कर रहे हैं।‌

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन बजट को लेकर कही यह बात

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी20 लीडर्स समिट में समाचार एजेंसी स्काई न्यूज को बताया, 'मैं वास्तव में सोचता हूं कि गुरुवार को लोग जो देखेंगे, वह यह है कि सरकार हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में लोगों के साथ खुलकर बात कर रही है।' उन्होंने आगे कहा कि 'यह सही है कि हमें मुद्रास्फीति की पकड़ मिल जाती है। यह सही है कि हम बंधक दरों में वृद्धि को सीमित करते हैं और इसका मतलब है कि सार्वजनिक वित्त अधिक टिकाऊ है और वे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के विश्वास को नियंत्रित करते हैं।'

PM सुनक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात

G20 समिट के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में मौजूद भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। समिट के पहले दिन दोनों शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की। इस बात की जानकारी भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।

यह भी पढ़ें- G 20 Summit: जी 20 सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात

यह भी पढ़ें- G 20 Summit: यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा के मुद्दे पर जी-20 देशों में मतभेद