Russia-Ukraine Conflict : लगातार बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन में 30 दिनों के लिए लागू होगा आपातकाल
एनएसडीसी के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) ने डोनेत्स्क और लुहांस्क के क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया है।
By Neel RajputEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 04:35 PM (IST)
कीव, रायटर। रूसी सेना के हमले की आशंका के मद्देनजर यूक्रेन में आपातकाल घोषित करने का फैसला किया गया है। यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने बुधवार को सभी इलाकों में 30 दिनों के लिए आपातकाल लागू करने का निर्णय लिया है। हालांकि डोनेत्स्क और लुहांस्क को इससे बाहर रखा गया है, वहां इमरजेंसी नहीं लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि यूक्रेन की सेना अलगाववादियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
Ukraine's security council has approved plans to declare a state of national emergency, in response to the growing threat of a Russian invasion, reports news agency AFP
— ANI (@ANI) February 23, 2022
एनएसडीसी के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) ने डोनेत्स्क और लुहांस्क के क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आपातकाल की समयसीमा को बढ़ाया भी जा सकता है।
दानिलोव ने संवाददाताओं से कहा, 'आज आपातकाल की स्थिति घोषित करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस पर निर्णय लिया गया है। हमारे कानून के अनुसार, Verkhovna Rada (यूक्रेन की संसद) को 48 मिनट के भीतर इस निर्णय को मंजूरी देनी होगी। डोनेत्स्क और लुहांस्क के अलावा पूरे यूक्रेन में आपातकाल लागू किया जाएगा।
देश के विभिन्न हिस्सों में स्थिति को देखते हुए वहां आपातकाल में ढील या सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपातकाल को 30 दिनों के लिए घोषित करने की योजना है और इसे 60 दिनों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस द्वारा किए गए एक हमले में उसके एक सैनिक की जान चली गई और 6 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटे में पूर्वी यूक्रेन में सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और 6 घायल हो गए।