Ukraine: रूसी हमले से दहला यूक्रेनी शहर ल्वीव, गोदाम में लगी भीषण आग; कई लोग घायल
पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव पर मंगलवार तड़के विस्फोटक हमला किया गया है। इस बात की पुष्टि यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से की गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि इस हमले को लेकर रूस की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 19 Sep 2023 09:28 AM (IST)
यूक्रेन, रायटर्स। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव मंगलवार तड़के विस्फोटों से दहल गया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रूसी हवाई हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक औद्योगिक गोदाम में भी भीषण आग लग गई।
एक शख्स गंभीर रूप से घायल
ल्वीव के क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "ल्वीव में हुए हमले के बाद मलबे के नीचे एक महिला और एक पुरुष पाए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पाई गई महिला घायल नहीं हुई थी, लेकिन पुरुष की हालत गंभीर है।"
रूस ने हमले पर नहीं दी कोई टिप्पणी
हालांकि, हमले के क्षमता और होने वाली क्षति का तत्काल रूप से पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी रायटर्स स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।फिलहाल, रूस की ओर से इस हमले पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई है। ल्वीव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि क्षेत्र के लिए हवाई हमले के अलर्ट को लगभग तीन घंटे बाद लगभग 3 बजे खत्म कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: America: G20 की अध्यक्षता के लिए अमेरिका ने जताया भारत का आभार, कहा- हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के आभारी
जेलेंस्की का दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक दिन पहले ही बड़ा दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्जे से बखमुत के दक्षिणी किनारे पर स्थित क्लिशचिवका गांव पर फिर से कब्जा कर लिया है।