Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, कई लोगों की मौत
Ukraine Russia War रूस ने यूक्रेन की राजधानी सहित कई शहरों में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने सोमवार को दी है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 17 Oct 2022 04:31 PM (IST)
कीव, रायटर्स। Ukraine Russia War: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को यूक्रेन के शहरों पर रूसी हवाई हमलों में कई लोग मारे गए।
कीव में एक व्यक्ति की मौत
कीव के मेयर ने कहा कि राजधानी कीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, मोनास्टिर्स्की ने संवाददाताओं से कहा कि इस हमले में 'कुछ' लोगों की मौत हुई है। हालांकि, उन्होंने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया।
कामिकाजी ड्रोन से हमला
इससे पहले, रूस ने कीव पर कामिकाजी ड्रोन (Kamikaze Drone) से हमला किया है। इस दौरान सायरन की तेज आवाज सुनाई दी है। इन हमलों से घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। पिछले हफ्ते भी यूक्रेन पर रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: कामिकाजी ड्रोन से रूस ने किए कीव पर ताबड़तोड़ हमले, जानिए इस ड्रोन की खासियत