Move to Jagran APP

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन ने अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 का शुरू किया इस्तेमाल, रूस ने अपनाया अनोखा प्लान

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अगस्त 2023 में यूक्रेन में इस्तेमाल किए गए F-16 विमानों को तैनात करने की अनुमति दे दी थी। F-16 विमान यूक्रेन की सैन्य ताकत को बढ़ाएंगे। रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही अमेरिका निर्मित इस लड़ाकू विमान का यूक्रेन को इंतजार था। रूस उन ठिकानों को निशाना बना रहा है जहां उसे रखे जाने की संभावना है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:29 PM (IST)
Hero Image
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (फाइल फोटो)
कीव, राॅयटर। यूक्रेन ने अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि पायलटों ने इसके संचालन में महारत हासिल कर ली है। रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही अमेरिका निर्मित इस लड़ाकू विमान का यूक्रेन को इंतजार था।

जेलेंस्की ने कहा कि एफ-16 यूक्रेन में है। हमने यह कर दिखाया। मुझे अपने लोगों पर गर्व है, जो इन फाइटर जेट पर महारत हासिल कर रहे हैं और देश के लिए उनका इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं। कई महीनों के इंतजार के बाद जेट विमानों का आगमन यूक्रेन के लिए एक मील का पत्थर है।

राॅकेट और मिसाइल ले जाने में सक्षम

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनकी संख्या कितनी है। रूस उन ठिकानों को निशाना बना रहा है, जहां उसे रखे जाने की संभावना है। रूस ने कसम खाई है वह इसे मार गिराएगा, ताकि युद्ध पर असर न डाल सके। एफ-16 अपनी विनाशकारी शक्ति और वैश्विक उपलब्धता के कारण लंबे समय से यूक्रेन की सूची में था। विमान 20 मिमी तोप से लैस है और बम, राॅकेट और मिसाइल ले जाने में सक्षम है।

जेलेंस्की ने पायलटों को लेकर भी जताई चिंता 

हालांकि, जेलेंस्की ने पार्याप्त प्रशिक्षित पायलटों को लेकर चिंता भी जताई है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास अब भी एफ-16 या जेट विमानों का उपयोग करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षित पायलट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम और एफ-16 की उम्मीद कर रहे हैं। अब कई लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कीव के सहयोगियों ने यूक्रेनी पायलटों और इंजीनिय¨रग टीमों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अवसरों का विस्तार करने के तरीके ढूंढे।

यह भी पढ़ें- Bangladesh Protest: बांग्लादेश हिंसा में 91 लोगों की मौत, केंद्र ने भारतीयों को किया अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी