Move to Jagran APP

यूक्रेनी फौज की पहली बार हुई उत्तर कोरियाई सैनिकों से भिड़ंत, दुनिया में अस्थिरता का खतरा बढ़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेनी सेना की उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ पहली झड़प से दुनिया में और अधिक अस्थिरता का खतरा उत्पन्न हो गया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने दक्षिण कोरिया के सरकारी प्रसारक केबीएस को दिए साक्षात्कार में बताया कि यूक्रेनी और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बीच छोटे पैमाने पर लड़ाई हुई।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:48 AM (IST)
Hero Image
यूक्रेनी फौज की पहली बार हुई उत्तर कोरियाई सैनिकों से भिड़ंत
 एपी, कीव। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेनी सैनिकों की पहली बार उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ भिड़ंत हुई है। उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस की मदद के लिए तैनात किया गया है। कीव के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन की सेना ने रूस के कु‌र्स्क सीमा क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों पर तोपें दागीं।

उत्तर कोरियाई सैनिकों पर दागीं तोपें

रॉयटर के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेनी सेना की उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ पहली झड़प से दुनिया में और अधिक अस्थिरता का खतरा उत्पन्न हो गया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने दक्षिण कोरिया के सरकारी प्रसारक केबीएस को दिए साक्षात्कार में बताया कि यूक्रेनी और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बीच ''छोटे पैमाने'' पर लड़ाई हुई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे बड़े संघर्ष में प्योंगयांग की प्रत्यक्ष भागीदारी की शुरुआत हो गई है।

12,000 उत्तर कोरियाई लड़ाकू सैनिकों को रूस भेजा

केबीएस ने उमरोव के हवाले से कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूसी सैनिकों के साथ मिल-जुलकर रहते हैं। यह अमुमान लगाना मुश्किल है कि उत्तर कोरियों कितने सैनिक हताहत हुए हैं। अनुमान है कि पांच उत्तर कोरियाई यूनिट, जिनमें से प्रत्येक में लगभग तीन हजार सैनिक होंगे, कु‌र्स्क क्षेत्र में तैनात की जाएंगी। वहीं अमेरिका, दक्षिण कोरियाई और यूक्रेनी खुफिया आकलनों के अनुसार, मॉस्को के साथ समझौते के तहत प्योंगयांग 12,000 उत्तर कोरियाई लड़ाकू सैनिकों को रूस की मदद के लिए भेजेगा।

पेंटागन ने सोमवार को कहा कि कम से कम 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास रूस में मौजूद हैं।अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक, यूरोपीय विदेश संबंध परिषद द्वारा मंगलवार को प्रकाशित विश्लेषण के अनुसार उत्तर कोरिया से और अधिक सैनिकों को रूस में तैनात किया जा सकता है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि रूसी सेना डोनेट्स्क के कुछ हिस्सों में नौ किलोमीटर तक आगे बढ़ी है।

यूक्रेन के जापोरीजिया में रूसी मिसाइल हमले में छह की मौत

यूक्रेन के जापोरीजिया में मंगलवार को रूसी मिसाइल हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले के कारण आग लग गई। इस बीच, रूस की ओर से रातभर यूक्रेन पर ड्रोन से भी हमले बोले गए। यूक्रेनी सेना ने कहा कि 79 में 48 ड्रोन और दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया। यह हमला खार्कीव क्षेत्र में किया गया था। सूमी क्षेत्र में ड्रोन हमले में एक गैस स्टेशन को नुकसान पहुंचा है।

राजद्रोह मामले में रूसी कर्मचारी को 16 साल जेल

रूस के लिए टैंक बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले एक इंजीनियर को गुप्त जानकारी कीव को भेजने के मामले में राजद्रोह का दोषी ठहराए जाने के बाद 16 साल जेल की सजा सुनाई गई है। कुछ हफ्ते पहले उसकी पत्नी को भी इसी तरह की सजा सुनाई गई थी। वह भी इसी टैंक फैक्ट्री में कार्यरत थी।