Russia Ukraine Crisis: युद्धविराम को लेकर रूसी पक्ष के साथ वार्ता के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बेलारूस, दूसरे दौर की बातचीत जारी
युद्धविराम को लेकर यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूसी पक्ष के साथ वार्ता करने के लिए बेलोरूस पहुंचा है। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके बाद आज दूसरे दौर की वार्ता होगी।
By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 08:45 PM (IST)
मिन्स्क, एएनआई: रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आज आठवां दिन है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक युद्धविराम को लेकर यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूसी पक्ष के साथ वार्ता करने के लिए बेलोरूस पहुंचा है। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके बाद आज दूसरे दौर की वार्ता होगी।
दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारीएएनआई ने रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है कि बेलारूसी क्षेत्र में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों पक्ष इस स्थिति को समाप्त कर डोनबास में शांति बहाल करेंगे। ताकि यूक्रेन में सभी लोग एक बार फिर से शांतिपूर्ण जीवन के ओर वापस लौट सकें।
Direct talks between Russian and Ukrainian representatives are underway on Belarusian territory. We hope that they bring about an end to this situation, restore peace in Donbass and enable all people in Ukraine to return to peaceful life: Ministry of Foreign Affairs of Russia
— ANI (@ANI) March 3, 2022
पिछले सोमवार भी हुई थी वार्ता, बनी थी सहमति
युद्धविराम को लेकर दोनों देशों के बीच सोमवार को पहले दौर की वार्ता हुई थी, जो करीब पांच घंटों तक चली थी। बैठक के दौरान कुछ अहम मुद्दों पर सहमति बनी थी। पहली दौर की वार्ता के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि वार्ता में हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए मास्को और कीव लौट गए थे।
दोनों देशों के उच्च राजनयिकों ने किया था वार्ता का प्रतिनिधित्व
यूक्रेन-रूस के बीच हुई पहली दौर की वार्ता में रूस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने किया था। साथ ही इस प्रतिनिधिमंडल में उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको, उप रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फोमिन और अंतरराष्ट्रीय मामलों की राज्य ड्यूमा समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की भी शामिल थे। वहीं यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री एलेक्सी रेजनिकोव और यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मिखाइल पोडोलीक ने किया था। उनके साथ डेविड अरखामिया, एंड्री कोस्टिन, रुस्तम उमेरोव और उप विदेश मंत्री निकोले टोचिट्स्की शामिल थे।