केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर PM लॉरेंस वोंग से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री महामहिम लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इसकी जानकारी धर्मेंद्र प्रधान ने अपने X हैंडल पर दी। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने लॉरेंस वोंग के साथ स्कूली शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला से भी मुलाकात की।
Called-on PM of Singapore, HE Mr. @LawrenceWongST.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 21, 2024
Had meaningful conversations on elevating and expanding our bilateral cooperation in school education, vocational education and research.
‘Talent, Resource & Market’— are the three broad pillars of our vibrant partnership.… pic.twitter.com/eZNFo9kRiX
धर्मेंद्र प्रधान ने सिंगापुर के विदेश मंत्री से भी की मुलाकात
Glad to meet Singaporean Minister for Foreign Affairs and a dear friend @VivianBala.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 21, 2024
Both of us agreed to further strengthen India 🇮🇳- 🇸🇬 Singapore Knowledge Partnership and work closely to take our multifaceted bilateral cooperation in education to greater heights. pic.twitter.com/VuhXJJ6iMq
धर्मेंद्र प्रधान ने किया सिंगापुर के स्कूल का दौरा
'भविष्य के स्कूल' बनाने की दिशा में सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने और उनके बारे में अधिक जानने के लिए ह्वा चोंग इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने X हैंडल पर साझा की है। प्रधान ने लिखा, छात्रों के अनुभवों को बढ़ाने, सीखने के परिणामों को मजबूत करने और प्रत्येक छात्र की ताकत, प्रतिभा और रचनात्मक गतिविधियों को सामने लाने AI (Artificial Intelligence) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए सराहना करता हूँ। हमारे एनईपी और एचसीआईएस में अपनाए गए पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति और छात्र विकास दृष्टिकोणों में कई समानताएँ पाई गईं। हम अपने छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करके उन्हें जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया 30 साल का प्लान, बोले- 'भारत दुनिया के लिए एक उम्मीद की किरण है'Took a tour of the Hwa Chong International School to understand and learn more about best practices towards building ‘schools of the future’.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 21, 2024
Appreciate the schools emphasis on deploying cutting-edge technologies like AI to enhance student experiences, strengthen learning… pic.twitter.com/ctcysDHAHE