US-कनाडा ने ट्रूबॉट मैलवेयर को लेकर जारी की चेतावनी, कहा- साइबर अपराधी नए वेरिएंट का कर रहे इस्तेमाल
अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों ने गुरुवार को दोनों देशों में संगठनों को लक्षित करने वाले एक मैलवेयर को लेकर चेतावनी जारी की। कैनेडियन सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी ने यूएस एफबीआई सहित दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा जारी एक ज्वाइंट एडवाइजरी में कहा कि साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर संवेदनशील जानकारी को प्राप्त करने के लिए ट्रूबोट मैलवेयर के नए वेरिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 06 Jul 2023 11:25 PM (IST)
ओटावा, रायटर। अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों ने गुरुवार को दोनों देशों में संगठनों को लक्षित करने वाले एक मैलवेयर को लेकर चेतावनी जारी की। साथ ही एक ज्वाइंट एडवाइजरी में ट्रूबोट नामक मैलवेयर के इस्तेमाल में व्यापक वृद्धि पर चिंता भी जाहिर की।
कैनेडियन सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी ने यूएस एफबीआई सहित दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा जारी एक ज्वाइंट एडवाइजरी में कहा कि साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर संवेदनशील जानकारी को प्राप्त करने के लिए ट्रूबोट मैलवेयर के नए वेरिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।