US-North Korea: अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में बढ़ा तनाव, उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच टेंशन लगातार बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका के विमानवाहक पोत की तैनाती को लेकर उत्तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विमानवाहक पोत की तैनाती एक गलत संदेश दे रही है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 08 Oct 2022 12:26 PM (IST)
सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा है कि अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ गया है। दरअसल, उत्तर कोरिया का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास एक विमानवाहक पोत को फिर से तैनात किया है।
उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी
उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के पास अमेरिका द्वारा एक विमानवाहक पोत की फिर से तैनाती से क्षेत्रीय सुरक्षा में तनाव बढ़ा है, जो एक गलत संदेश दे रहा है। साथ ही उत्तर कोरिया ने अपने हालिया मिसाइल परीक्षणों का भी बचाव किया।
अमेरिका के विमानवाहक पोत को लेकर जताई चिंता
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूएसएस रोनाल्ड रीगन की दोबारा तैनाती क्षेत्रीय स्थिति के लिए खतरा बन गई है। उत्तर कोरिया के सशस्त्र बल मौजूदा स्थिति के बेहद चिंताजनक विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में रीगन की वापसी को अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सैन्य भूल करार दिया है। उन्होंने अमेरिका के इस कदम को लेकर चेतावनी भी जारी की है।अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास पर दी प्रतिक्रिया
उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने कहा कि वह अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों को एक आक्रमण पूर्वाभ्यास के रूप में मानता है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के अभ्यास में एक विमान वाहक की तैनाती की जाती है, तो ये बात बेहद संवेदनशील है। उत्तर कोरिया ने तर्क दिया है कि उसे अमेरिकी परमाणु खतरों से निपटने के लिए परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया गया है।