अमेरिका ने क्यूबा के रक्षा मंत्री पर लगाया बैन, वेनेजुएला का साथ देने का लगाया आरोप
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए क्यूबा के रक्षा मंत्री लियोपोल्दो सिंत्रा फ्रियाज पर प्रतिबंध लगा दिया है।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Fri, 03 Jan 2020 05:48 PM (IST)
वाशिंगटन, रायटर। मानवाधिकार उल्लंघन और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए अमेरिका ने क्यूबा के रक्षा मंत्री लियोपोल्दो सिंत्रा फ्रियाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध का एलान करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि क्यूबा ने वेनेजुएला में मादुरो सरकार द्वारा लोगों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार और प्रताड़ना में मदद की है। वेनेजुएला में सेना द्वारा लोगों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की फ्रियाज को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।
प्रतिबंध के तहत फ्रियाज की अमेरिका में प्रवेश की अनुमति रद कर दी गई है। पाबंदी की सूची में फ्रियाज के दो बच्चे भी शामिल हैं। वेनेजुएला के सत्तासीन राष्ट्रपति मादुरो के साथ चल रही तनातनी के बीच अमेरिका ने यह कदम उठाया है। अमेरिका समेत 50 से ज्यादा देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति के तौर पर वहां के विपक्षी नेता जुआन गुईडो का समर्थन करते हैं। लेकिन मादुरो के साथ रूस और चीन के अलावा क्यूबा भी खुलकर साथ खड़ा है।