Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान यूक्रेन युद्ध होगा महत्वपूर्ण मुद्दा: अमेरिकी विदेश विभाग

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है। उन्हें उम्मीद है कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 25 May 2023 11:18 PM (IST)
Hero Image
मैथ्यू मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा-
वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत के साथ कार्य कर रहा है। विदेश विभाग का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की अगले महीने होने वाली यात्रा से पहले आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा।

भारत के साथ हमारा संबंध सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक: मैथ्यू मिलर

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है। उन्हें उम्मीद है कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

साथ ही साझा मुद्दों पर कार्य करेंगे। मैथ्यू से जब प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत में यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। उन्होंने वीजा में होने वाली देरी के मसले का भी जिक्र किया।

मिलर ने वीजा में होने वाली देरी के मसले का किया जिक्र

मिलर ने वीजा में होने वाली देरी के मसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वीजा में होने वाली देरी का मसला भी हमारे सामने है। वीजा आवेदन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। यह हमारी सरकार की प्रमुखता में शामिल है और जानता हूं कि यह हमारी एंबेसी की भी उच्च प्राथमिकता में शामिल है।