Move to Jagran APP

जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, जानें फिर क्या हुआ

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में बैठक हुई। यह बैठक एशिया-पैसिफिक इकोनामिक कोआपरेशन फोरम शिखर सम्मेलन के दौरन हुई।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 19 Nov 2022 01:32 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शी चिनफिंग से की मुलाकात
बैंकाक, एपी। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने शनिवार को चीनी नेता शी जिनपिंग (Chinese leader Xi Jinping) के साथ दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संचार की लाइनों को खुला रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए संक्षिप्त बातचीत की।

बंद दरवाजे के अंदर हुई बैठक

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि हैरिस और शी ने शनिवार को बैंकाक में एशिया-पैसिफिक इकोनामिक कोआपरेशन फोरम (एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच) के शिखर सम्मेलन में एक बंद दरवाजे की बैठक में भाग लेते हुए टिप्पणियों का आदान-प्रदान किया।

'संचार की लाइनें खुली रखनी चाहिए'

अधिकारी ने कहा कि हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडन की उस टिप्पणी को प्रतिध्वनित किया, जो दोनों नेताओं के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में कहा गया था कि चीन और अमेरिका को 'हमारे देशों के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने' के लिए संचार की लाइनें खुली रखनी चाहिए।

इन मुद्दों पर है टकराव

वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंधों को व्यापार और प्रौद्योगिकी, ताइवान के अलग-अलग शासित द्वीप के लिए चीन के दावे, महामारी और चीन द्वारा हांगकांग से निपटने, मानवाधिकारों और अन्य मुद्दों पर टकराव का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति ने नहीं की थी कनाडाई पीएम की आलोचना, चीनी विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

समृद्ध और सुरक्षित क्षेत्र को बढ़ावा देने में अमेरिका की रुचि

शुक्रवार को, हैरिस ने अमेरिका को एक विश्वसनीय आर्थिक भागीदार के रूप में पेश किया। उन्होंने APEC के इतर एक व्यापार सम्मेलन में कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका यहां रहने के लिए है।' उन्होंने सम्मेलन में नेताओं से कहा कि अमेरिका एक 'गर्वित प्रशांत शक्ति' है और उसकी रुचि 'एक ऐसे क्षेत्र को बढ़ावा देने में है, जो खुला, परस्पर, समृद्ध, सुरक्षित और लचीला हो।'

हैरिस ने बुलाई आपात बैठक

यह खबर मिलने के बाद कि उत्तर कोरिया ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जो जापानी जलक्षेत्र के पास उतरी थी, हैरिस ने जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने मिसाइल परीक्षण को 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों का खुला उल्लंघन" बताया। उन्होंने कहा, 'यह क्षेत्र में सुरक्षा को अस्थिर करता है और अनावश्यक रूप से तनाव बढ़ाता है।'

हैरिस ने उत्तर कोरिया से गैर कानून कृत्यों को रोकने का किया आग्रह

हैरिस ने कहा, 'हम इन कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करते हैं और उत्तर कोरिया से फिर से गैरकानूनी, अस्थिर करने वाले कृत्यों को रोकने का आह्वान करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से मैंने अपने इंडो-पैसिफिक गठबंधनों के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की।'

अमेरिकी प्रतिबद्धता पर उठे सवाल

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप ट्रेड डील से अमेरिका को बाहर निकालने के बाद कई एशियाई देशों ने एशिया के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, जो कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एशिया के लिए 'धुरी' का केंद्रबिंदु था।

इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क पर हैरिस ने डाला प्रकाश

बाइडन प्रशासन विश्वास हासिल करने और चीनी क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे के निवेश से जुड़े बढ़ते सवालों का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है, जिसे आलोचकों ने बीजिंग की 'ऋण जाल' कूटनीति करार दिया है। बाइडन और हैरिस ने वाशिंगटन के इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क पर भी प्रकाश डाला है, जिसे इस साल की शुरुआत में लान्च किया गया था।

ये भी पढ़ें: Video: टेकआफ के समय विमान की फायरबिग्रड से हुई टक्‍कर, दो की मौत; कई मीटर बाद रुका लपटों से घिरा प्‍लेन