Maldives India News: माले में मालदीव और भारतीयों के बीच हिंसक झड़प, दो लोग घायल, पुलिस ने की कार्रवाई
मंगलवार को मालदीव और भारतीय नागरिकों के एक समूह के बीच हुए विवाद के बाद झड़प हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक मालदीव के नागरिक को हिरासत में लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। दोनों समूहों के बीच लड़ाई राजधानी माले से लगभग सात किलोमीटर उत्तर पूर्व में हुलहुमले में सेंट्रल पार्क के पास हुई।
पीटीआई, माले। मंगलवार को मालदीव और भारतीय नागरिकों के एक समूह के बीच हुए विवाद के बाद झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक मालदीव के नागरिक को हिरासत में लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने समाचार पोर्टल Adhadhu.com की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि दोनों समूहों के बीच लड़ाई राजधानी माले से लगभग सात किलोमीटर उत्तर पूर्व में हुलहुमले में सेंट्रल पार्क के पास हुई। यह घटना सोमवार रात लगभग 9 बजे की है।
हिरासत में लिया गया संदिग्ध मालदीव का- पुलिस
समाचार पोर्टल ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध मालदीव का है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट में घायलों के बारे में नहीं बताया गया है।भारतीयों को हुलहुमले अस्पताल में भर्ती करवाया गया
गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भारतीयों को हुलहुमले अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से बाद में उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कहा कि पार्क के अंदर मालदीव और भारतीयों के एक समूह के बीच झड़प हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bird Flu Virus: अमेरिका के बाहर गायों में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा, वायरस को लेकर WHO ने दिया ये बयान